भारत पांच सालों में मोजाम्बिक से दलहन आयात दोगुना करेगा

दलहनों की 200 रुपये किलो की ऊंचाई को छूने के बाद इसकी कीमतों को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही सरकार ने अगले पांच सालों में मोजाम्बिक से अरहर और अन्य दालों का आयात दोगुना कर दो लाख टन प्रतिवर्ष करने को मंजूरी दी है।

प्रतीकात्मक चित्र

दलहनों की 200 रुपये किलो की ऊंचाई को छूने के बाद इसकी कीमतों को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही सरकार ने अगले पांच सालों में मोजाम्बिक से अरहर और अन्य दालों का आयात दोगुना कर दो लाख टन प्रतिवर्ष करने को मंजूरी दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मोजाम्बिक से दलहनों के दीर्घावधिक आयात के संबंध में समझौते को मंजूरी दी। इस समझौते पर पीएम मोदी की गुरुवार को इस अफ्रीकी राष्ट्र के यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किया जाएगा।

हालांकि भारत दुनिया में दलहनों का सबसे बड़ा उत्पादक देश है, लेकिन उसे अपनी घरेलू मांग को पूरा करने के लिए हर वर्ष 60 से 70 लाख टन दालों की कमी पड़ती है। सूखे के कारण घरेलू उत्पादन में गिरावट की वजह से दालों की खुदरा कीमतों में भारी तेजी आई है जो 200 रुपये की ऊंचाई के लगभग जा पहुंची है।

एक सरकारी बयान में कहा गया है, 'मंत्रिमंडल ने दोनों देशों द्वारा मनोनीत की गई राज्य की एजेंसियों के जरिये सरकार के स्तर पर अथवा निजी व्यापारियों के जरिये मोजाम्बिक से दलहनों के आयात के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करते हुए एक दीर्घावधिक अनुबंध करने को मंजूरी दी है।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में बड़ी गिरावट; निफ्टी 21,950 के नीचे बंद, ऑयल और गैस, मेटल में भारी बिकवाली
2 FMCG सेक्‍टर में AI पावर्ड eB2B मॉडल कैसे बढ़ा रहा सेल, ला रहा क्रांति? कंपनी, दुकानदार और ग्राहक, तीनों के मजे!
3 ED ने किया केजरीवाल को बेल का विरोध; SC से कहा- चुनाव प्रचार के लिए बेल मिलने लगी, तो किसी नेता की गिरफ्तारी नहीं हो पाएगी