देश का औद्योगिक उत्पादन हुआ दोगुना, उपभोक्ता महंगाई दर ने बढ़ाई चिंता

देश के औद्योगिक उत्पादन में अप्रैल महीने में 4.1 फीसदी वृद्धि रही और यह पिछले महीने से दोगुनी रही। चिंता की बात ये है कि मई महीने में उपभोक्ता महंगाई दर बढ़कर 5.01 फीसदी हो गई।

देश के औद्योगिक उत्पादन में अप्रैल महीने में 4.1 फीसदी वृद्धि रही और यह पिछले महीने से दोगुनी रही। चिंता की बात ये है कि मई महीने में उपभोक्ता महंगाई दर बढ़कर 5.01 फीसदी हो गई।

औद्योगिक उत्पादन विकास दर मार्च महीने में 2.1 फीसदी थी। इससे पिछले साल इसी महीने में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 3.7 प्रतिशत रही थी। आलोच्य माह में खासकर विनिर्माण क्षेत्र में तेजी से औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि में सुधार हुआ। हालांकि, इस दौरान पूंजीगत वस्तुओं के उत्पादन की वृद्धि दर सुस्त रही।

औद्योगिक उत्पादन दर में अच्छी खबर आयी तो उपभोक्ता महंगाई दर ने चिंता बढ़ा दी। देश में मई महीने में उपभोक्ता महंगाई दर बढ़कर 5.01 फीसदी हो गई। यह जानकारी शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों से मिली।

उपभोक्ता महंगाई दर अप्रैल महीने में 4.8 फीसदी थी। आंकड़ों के मुताबिक, मई में उपभोक्ता महंगाई दर में वृद्धि का प्रमुख कारण खाद्य वस्तुओं की कीमतों में हुई वृद्धि है।

सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार मार्च महीने के औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े को संशोधित कर 2.1 से 2.5 प्रतिशत किया गया है। अप्रैल में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन सालाना आधार पर 5.1 प्रतिशत बढ़ा, जो पिछले साल इसी महीने में तीन प्रतिशत बढ़ा था। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में विनिर्माण क्षेत्र का भारांश 75 प्रतिशत का है।

अप्रैल में पूंजीगत सामान क्षेत्र का उत्पादन 11.1 प्रतिशत बढ़ा, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 13.4 प्रतिशत बढ़ा था। पूंजीगत वस्तुओं के उत्पादन को बाजार का संकेतक माना जाता है। इस साल अप्रैल में खनन क्षेत्र की वृद्धि दर घटकर 0.6 प्रतिशत पर आ गई, जो पिछले साल इसी महीने में 1.7 प्रतिशत रही थी।

वहीं दूसरी ओर माह के दौरान बिजली उत्पादन 0.5 प्रतिशत घट गया। पिछले साल इसी महीने में यह 11.9 प्रतिशत बढ़ा था। उद्योगों की बात की जाए, तो विनिर्माण क्षेत्र के 22 उद्योग समूहों में से 16 में अप्रैल में वृद्धि देखी गई। मशीनरी एवं उपकरण उद्योग की वृद्धि दर माह के दौरान 20.6 प्रतिशत रही और उसके बाद काष्ठ और काष्ठ उत्पाद उद्योग की वृद्धि 16.2 प्रतिशत रही।

इसके विपरीत आफिर एकाउंटिंग और कंप्यूटिंग मशीनरी उद्योग में 36.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। रडियो, टीवी और संचार उपकरणों का उत्पादन 34 प्रतिशत और तंबाकी उत्पादों का उत्पादन 26.7 प्रतिशत गिरा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग
2 ग्लोबल पोर्ट्स फोरम ने अदाणी पोर्ट्स को किया सम्मानित, बताया सबसे प्रोग्रेसिव बंदरगाह