ग्लोबल पोर्ट्स फोरम ने अदाणी पोर्ट्स को किया सम्मानित, बताया सबसे प्रोग्रेसिव बंदरगाह

सिंगापुर स्थित ग्लोबल पोर्ट्स फोरम दुनिया की तमाम पोर्ट अथॉरिटीज को साथ लाकर पोर्ट्स से जुड़े इवेंट, वर्कशॉप औप शॉर्ट कोर्सेज का आयोजन करवाती है.

Source: Adaniports.com

APSEZ (Adani Ports and SEZ) को ग्लोबल पोर्ट्स फोरम द्वारा 'मोस्ट प्रोग्रेसिव पोर्ट/टर्मिनल टुवार्ड्स सस्टेनेबिलिटी 2024' का अवार्ड दिया गया है.

अवार्ड नोट में ग्लोबल पोर्ट्स और टर्मिनल्स क्षेत्र में अदाणी पोर्ट्स द्वारा दिए गए कीमती योगदान की तारीफ की गई है.

सिंगापुर स्थित ग्लोबल पोर्ट्स फोरम दुनिया की तमाम पोर्ट अथॉरिटीज को साथ लाकर पोर्ट्स से जुड़े इवेंट, वर्कशॉप औप शॉर्ट कोर्सेज का आयोजन करवाती है.

भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट पोर्ट ऑपरेटर

बता दें कि अदाणी पोर्ट्स भारत का सबसे बड़ा प्राइवेट पोर्ट ऑपरेटर और एंड-टू-एंड लॉजिस्टिक्स प्रोवाइडर है. दो दशकों से भी कम समय में अदाणी ग्रुप ने पूरे भारत में पोर्ट्स के इंफ्रास्ट्रक्चर और सर्विस का एक शानदार पोर्टफोलियो तैयार कर लिया है. अदाणी पोर्ट इस समय देश में सबसे ज्यादा पोर्ट को ऑपरेट कर रही है.

गौरतलब है कि अदाणी पोर्ट्स जिन पोर्ट्स का संचालन करती है, उनमें गंगावरम पोर्ट, कृष्णापटनम पोर्ट, मुंद्रा पोर्ट, गुजरात, टूना टर्मिनल, दाहेज पोर्ट (Dahej Port ), हजीरा पोर्ट (Hazira Port) , मोरमुगाओ पोर्ट (Mormugao Port), विझिंजम पोर्ट (Vizhinjam Port), कट्टुपल्ली पोर्ट (Kattupalli Port), एन्नोर टर्मिनल (Ennore Terminal), धामरा पोर्ट (Dhamra Port), दिघी पोर्ट (Dighi Port) और कराईकल पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (Karaikal Port Private Limited) शामिल हैं.

Also Read: अदाणी ग्रुप फिलीपींस में निवेश की तैयारी में! राष्‍ट्रपति से मिले करण अदाणी, कहा- 25 मीटर गहरा पोर्ट बनाना चाहती है APSEZ