Google Maps New Features: संकरी गलियों से छुटकारा, फ्लाईओवर कंफ्यूजन को टाटा बाय बाय; क्या आपको गूगल मैप्स के इन नए फीचर्स की जानकारी है?

गूगल मैप्स के नए फीचर्स से अब EV स्टेशंस और इंफ्रा की बेहतर जानकारी मिलेगी, जिससे इलेक्ट्रिक व्हीकल से भी आप लंबी यात्राओं की प्लानिंग कर पाएंगे.

प्रतीकात्मक फोटो

हम सब अपनी यात्राओं को आसान बनाने के लिए बहुत हद तक गूगल पर निर्भर हो चुके हैं. चाहे डेस्टिनेशन तक रूट की बात हो या खाने-पीने और घूमने की जगहों से जुड़े सुझाव, आज प्री प्लानिंग में गूगल रिकमेंडेशन को बड़ी अहमियत मिलती है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस हफ्ते से आपके लिए ये प्लानिंग करना और आसान हो जाएगा. दरअसल गूगल कुछ खास फीचर लेकर आ रहा है, जिससे आपके ड्राइविंग, फूडिंग, एक्सप्लोरिंग एक्सपीरियंस बेहतर होंगे. इन फीचर्स के साथ अब आप:

  • संकरी सड़कों से बच सकेंगे. फ्लाईओवर्स में कंफ्यूज होने से बचेंगे.

  • EV स्टेशंस और इंफ्रा की बेहतर जानकारी मिलेगी, जिससे इलेक्ट्रिक व्हीकल से भी आप लंबी यात्राओं की प्लानिंग कर पाएंगे.

  • अब फूडिंग, एक्सप्लोरेशन से जुड़े ज्यादा अथैंटिक सजेशंस आपके पास होंगे.

  • चेन्नई और कोच्चि में मेट्रो टिकट बुक कर पाएंगे.

गूगल भारत में 70 लाख किलोमीटर सड़कों, 30 करोड़ घरों और 3.5 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की मैपिंग कर चुका है. अपनी तमाम सर्विसेज में साल दर साल सुधार करते हुए गूगल रियल टाइम ट्रैफिक, स्ट्रीट व्यू, लाइव व्यू वॉकिंग नेविगेशन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करवा चुका है. साथ ही सड़कों में आने वाली रुकावटों की जानकारी आप तक रियल टाइम पहुंचाने के लिए मैप्स कंट्रीब्यूटर्स के ज्यादा बड़े आधार को जोड़ा जा रहा है.

संकरी सड़कों से छुटकारा

गूगल, संकरी गलियों से बचाने वाला अपना फीचर इस हफ्ते 8 शहरों में लागू कर रहा है. ये फीचर हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोयंबटूर, इंदौर, भोपाल, भुवनेश्वर और गुवाहाटी में लागू होगा. फिलहाल ये सिर्फ एंड्रॉयड पर उपलब्ध होगा.
Source: Google India Blog

संकरी गलियों में गाड़ी चलाना 4-व्हीलर्स के लिए परेशानी का सबब बनता है. कई बार गूगल अल्टरनेटिव रूट बताने के दौरान संकरी गलियों वाला रूट सजेस्ट कर देता है. अब इस समस्या को कम करने के लिए गूगल ने मैप्स में एक नया फीचर इंट्रोड्यूस किया है, जो इन सड़कों के इस्तेमाल से बचाएगा.

दरअसल गूगल भारतीय परिस्थितियों को ध्यान में रखकर एक AI मॉडल लेकर आया है, जो इस तरह की संकरी भारतीय सड़कों की स्थिति जानने के लिए सैटेलाइट इमेजरी, स्ट्रीट व्यू और रोड टाइप, बिल्डिंगों के बीच की दूरी, पेव्ड सेक्शन से लेकर सड़कों की चौड़ाई जैसी चीजें बताएगा.

गूगल के मुताबिक, 'हमने अपने मौजूदा AI राउटिंग एल्गोरिदम को बेहतर किया है, जिससे 4-व्हीलर्स को जहां तक संभव हो, संकरी सड़कों से बचने में मदद मिलेगी. इस दौरान उनकी दूरी या समय से भी समझौता नहीं किया जाएगा. मतलब अब कार चालक बिना तनाव वाला ज्यादा बेहतर अनुभव ले सकेंगे. ये बाइकर्स, पैदल चलने वाले और दूसरे लोगों के लिए भी बेहतर होगा जो इस तरह की संकरी सड़कों का इस्तेमाल करते हैं.'

फ्लाइओवर्स आते ही नहीं होगी उलझन

गूगल मैप्स में फ्लाइओवर्स पर कई लोगों को कंफ्यूजन पैदा होता है. आम यूजर को अक्सर जूम कर या बहुत ध्यान से फ्लाइओवर देखना पड़ता है. फिर चुनौती पैदा होती है कि आपको फ्लाइओवर लेना है या नहीं, या फिर आपको सर्विस रोड पर ही आगे बढ़ना है, क्योंकि आजकल फ्लाइओवर काफी आम हो गए हैं.

Note: Google India Blog

गूगल इस हफ्ते की शुरुआत के साथ देश के 40 शहरों में 4-व्हीलर्स और 2-व्हीलर्स के लिए एंड्रॉयड ऑटो एक्टिव नेविगेशन लेकर आ रहा है, जो आपको आने वाले फ्लाइओवर के बारे में पहले ही सचेत कर देगा. इससे आपके पास काफी वक्त रहते जानकारी पहुंच जाएगी. जल्द ही ये फीचर iOS और कार प्ले में उपलब्ध करवाया जाएगा.

इलेक्ट्रिक गाड़ियों से यात्रा होगी आसान

भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए इंफ्रा अभी बहुत विकसित नहीं है. ऐसे में लंबी यात्राओं के लिए लोगों के मन में एक हिचकिचाहट होती है. गूगल अब इल्केट्रिकपे, एथर, काजम और स्टेटिक जैसे EV चार्जिंग प्रोवाइडर्स के साथ काम कर रहा है, जो 8,000 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन से जुड़ी जानकारी शेयर करेंगे. इस तरह अब भारत में उपलब्ध ज्यादातर EV चार्जिंग स्टेशंस की जानकारी गूगल मैप्स के साथ-साथ गूगल सर्च में भी उपलब्ध होगी.

इस जानकारी में प्लग टाइप (2-व्हीलर्स, 4-व्हीलर्स दोनों) और रियल टाइम एवलेबिलिटी भी बताई जाएगी. आप ये भी चेक कर सकेंगे कि क्या आपके वहां पहुंचने से पहले स्टेशन खुला है या नहीं. गूगल की तरफ से 2-व्हीलर्स के लिए इस तरह की फैसिलिटी पाने वाला भारत पहला देश है.

मेट्रो टिकट बुकिंग

पिछले दिसंबर में गूगल ने ONDC, नम्मा यात्री के साथ समझौता किया था. अब इसके तहत गूगल मैप्स में मेट्रो बुकिंग शुरू होगी. सबसे पहले ये सुविधा इसी हफ्ते से कोच्चि और चेन्नई में उपलब्ध होगी.

खाने-पीने और घूमने के बेहतर सुझाव

आपकी ट्रिप को बेहतर बनाने के लिए जरूरी होता है कि किसी रूट पर आपके पास खाने-पीने और रुकने के बेहतर सुझाव उपलब्ध होंगे. गूगल में फिलहाल रेटिंग के आधार पर इस तरीके के सुझाव आते भी हैं. लेकिन कंपनी ने इसे और बेहतर करने का प्लान बनाया है.

गूगल ने आपकी पसंदीदा जगह के बारे में जानकारी को शेयर करना आसान बना दिया है. नए अपडेटेड 'लिस्ट' फीचर के जरिए आप आसानी से अपनी जानकारी साझा कर सकते हैं, सुझाव पर इमोजी के जरिए वोटिंग भी कर सकते हैं.

गूगल ने NDTV फूड और मैजिकपिन जैसे लोकल एक्सपर्ट्स के साथ भी कोलैबोरेशन किया है. इसके तहत देश के 10 बड़े शहरों में खाने-पीने, एक्सप्लोर करने वाली जगहों की लिस्ट बनाई गई है. इन शहरों में बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई, गोवा, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता और जयपुर शामिल हैं.

कुलमिलाकर आपकी यात्रा को बेहतर करने की अपनी प्रतिबद्धता को गूगल और मजबूत करने के लिए कमर कस चुका है.

Also Read: Gemini: हिंदी समेत 9 भारतीय भाषाओं में लॉन्‍च हुआ Google का AI ऐप जेमिनी, ऐसे करें डाउनलोड