शेयर बाजार : सूचना प्रौद्यौगिकी सेक्टर में आई 10 फीसदी गिरावट

गत सप्ताह शेयर बाजार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में जहां एक फीसदी से अधिक और निफ्टी में आधे फीसदी से कुछ कम गिरावट रही, वहीं बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का सूचना प्रौद्योगिकी सेक्टर 10 फीसदी से अधिक गिरावट का शिकार हुआ।

गत सप्ताह शेयर बाजार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में जहां एक फीसदी से अधिक और निफ्टी में आधे फीसदी से कुछ कम गिरावट रही, वहीं बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का सूचना प्रौद्योगिकी सेक्टर 10 फीसदी से अधिक गिरावट का शिकार हुआ।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गत सप्ताह 1.13 फीसदी या 207.67 अंकों की गिरावट के साथ 18,242.56 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी इसी अवधि में 0.44 फीसदी या 24.7 अंकों की गिरावट के साथ 5,528.55 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी रही। टाटा मोटर्स (7.87 फीसदी), सिप्ला (4.71 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (4.71 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (3.66 फीसदी) और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (1.95 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे इंफोसिस (19.85 फीसदी), विप्रो (15.71 फीसदी), टाटा स्टील (2.97 फीसदी), कोल इंडिया (2.77 फीसदी) और जिंदल स्टील (2.09 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। मिडकैप 0.73 फीसदी या 44.72 अंकों की गिरावट के साथ 6,099.64 पर और स्मॉलकैप 0.71 फीसदी या 42.28 अंकों की गिरावट के साथ 5,872.11 पर बंद हुआ।

बीएसई के तेजी में रहने वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे बैंकिंग (2.61 फीसदी), वाहन (1.83 फीसदी), रियल्टी (1.77 फीसदी), तेज खपत वाली उपभोक्ता वस्तु (1.20 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (0.98 फीसदी)। गिरावट वाल सेक्टरों में प्रमुख रहे सूचना प्रौद्योगिकी (10.26 फीसदी), धातु (1.21 फीसदी) और तेल एवं गैस (0.64 फीसदी)।

गत सप्ताह के प्रमुख घटनाक्रमों में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कम्पनी इंफोसिस ने शुक्रवार को 2012-13 की चौथी तिमाही का परिणाम घोषित किया। कम्पनी के वर्तमान काराबारी वर्ष में आय के अनुमान ने निवेशकों को निराश किया, जिसके कारण कम्पनी के शेयर शुक्रवार को 21.33 फीसदी गिरावट के शिकार हुए।

इंफोसिस ने कारोबारी वर्ष 2013-14 के लिए कुल आय में 2012-13 के मुकाबले छह से 10 फीसदी वृद्धि (डॉलर मूल्य में) का अनुमान जाहिर किया।

आलोच्य अवधि में कम्पनी की समेकित आय साल दर साल आधार पर 19.6 फीसदी वृद्धि के साथ 40,352 करोड़ रुपये रही, जो 2011-12 की समान अवधि में 33,734 करोड़ रुपये थी। अंतरराष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिग मानक के तहत आय साल दर साल आधार पर सात अरब डॉलर से 5.8 फीसदी बढ़कर 7.4 अरब डॉलर रही।

गुरुवार को भारत और जर्मनी ने भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और निवेश समझौता जल्द से जल्द पूरा करने पर सहमति जताई। माना जा रहा है कि इस समझौते के बाद दोनों पक्षों के बीच व्यापार और निवेश में काफी वृद्धि होगी।

नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कम्पनीज (नासकॉम) ने बुधवार को 2013-14 में देश के सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में 12 से 14 फीसदी विकास की उम्मीद का इजहार किया, जिसमें पिछले कारोबारी साल डॉलर राशि में 10.2 फीसदी विकास दर्ज किया गया था।

नासकॉम के अध्यक्ष सोम मित्तल ने कहा कि घरेलू उद्योग में डॉलर राशि में 15 से 16 फीसदी और निर्यात में 12 से 14 फीसदी विकास का अनुमान है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में बड़ी गिरावट; निफ्टी 21,950 के नीचे बंद, ऑयल और गैस, मेटल में भारी बिकवाली
2 ED ने किया केजरीवाल को बेल का विरोध; SC से कहा- चुनाव प्रचार के लिए बेल मिलने लगी, तो किसी नेता की गिरफ्तारी नहीं हो पाएगी
3 Market Closing: बाजार में कोहराम; निफ्टी 345 अंक गिरकर बंद, ऑयल और गैस, एनर्जी में भारी बिकवाली