शीर्ष छह कंपनियों ने गंवाए 25,838 करोड़ रुपये, ONGC को नुकसान

सेंसेक्स की शीर्ष छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 25,838 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे ज्यादा नुकसान में सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी रही।

सेंसेक्स की शीर्ष छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 25,838 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे ज्यादा नुकसान में सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी रही।

बीते सप्ताह जिन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण घटा उनमें ओएनजीसी के अलावा कोल इंडिया और टीसीएस शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ।

ओएनजीसी सबसे ज्यादा नुकसान रही। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 5,843 करोड़ रुपये घटकर 2,23,567 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं, टीसीएस को 5,284 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ और कंपनी का बाजार पूंजीकरण घटकर 2,42,881 करोड़ रुपये रह गया। आईटीसी को 4,487 करोड़ रुपये का घाटा हुआ और कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2,32,786 करोड़ रुपये रह गया।

इन्फोसिस के बाजार पूंजीकरण में 2,437 करोड़ रुपये की कमी आई और यह 1,30,767 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 899 करोड़ रुपये घटकर 1,62,813 करोड़ रुपये रह गया।

वहीं, इस रुख के उलट एचडीएफसी को सप्ताह के दौरान बाजार पूंजीकरण के लिहाज से 2,238 करोड़ रुपये का फायदा हुआ और कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1,31,043 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 1,618 करोड़ रुपये के इजाफे के साथ 2,71,525 करोड़ रुपये रहा।

आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 629 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1,31,031 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में 624 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 1,55,692 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

शीर्ष दस की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले नंबर पर रही। उसके बाद टीसीएस, आईटीसी, कोल इंडिया, ओएनजीसी, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और इन्फोसिस का नंबर आता है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी; निफ्टी 22,150 के पार, मेटल, ऑटो में खरीदारी
2 पतंजलि केस: सुप्रीम कोर्ट ने अब IMA को लगाई फटकार, बाबा रामदेव से मांगा एफिडेविट; फैसला सुरक्षित
3 Lok Sabha Elections 2024: PM मोदी ने वाराणसी से तीसरी बार भरा नामांकन, काल भैरव मंदिर में पूजा के बाद पहुंचे DM ऑफिस
4 WPI April Data: 13 महीने की ऊंचाई पर पहुंची थोक महंगाई दर, अप्रैल में 1.26% रही