रिकॉर्ड बिक्री के दम पर मारुति ने अब तक का रिकॉर्ड प्रॉफिट कमाया

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने रिकॉर्ड बिक्री के बल पर 31 मार्च, 2015 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में 3,711.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया जो उसका अब तक का सर्वाधिक सालाना मुनाफा है।

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने रिकॉर्ड बिक्री के बल पर 31 मार्च, 2015 को समाप्त हुए वित्त वर्ष में 3,711.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया जो उसका अब तक का सर्वाधिक सालाना मुनाफा है।

इससे पहले, कंपनी ने 2013-14 में 2,783.05 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था जो पिछला रिकॉर्ड मुनाफा है। कंपनी को चालू वित्त वर्ष में कारों की बिक्री 10-11 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। बीते वित्त वर्ष में कंपनी की बिक्री भी रिकॉर्ड 48,605.53 करोड़ रुपये की रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2013-14 में हासिल 42,644.76 करोड़ रुपये की तुलना में 13.97 प्रतिशत अधिक है।

बीते वित्त वर्ष में कारोबार के लिहाज से भी कंपनी की बिक्री 11.9 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 12,92,415 कारों की रही जिसमें निर्यात 20.1 प्रतिशत बढ़कर 1,21,713 कारों का रहा। कंपनी के जबरदस्त निष्पादन से उत्साहित मारुति सुजुकी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2014-15 के लिए 500 प्रतिशत लाभांश- प्रत्येक 5 रुपये के अंकित मूल्य के शेयर पर 25 रुपये प्रति शेयर लाभांश देने की घोषणा की है।

इससे पिछले वित्त वर्ष में लाभांश 240 प्रतिशत (प्रत्येक 5 रुपये के अंकित मूल्य के शेयर पर 12 रुपये प्रति शेयर) था। मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आर.सी. भार्गव ने संवाददाताओं को बताया, ‘लाभ में वृद्धि की मुख्य वजह अधिक बिक्री रही। काफी हद तक हमें कच्चे माल की लागत घटाने में मदद मिली। अनुकूल विनिमय दर का भी अच्छा योगदान रहा।’ भार्गव ने कहा कि अनुकूल विदेशी मुद्रा विनिमय दर के चलते रॉयल्टी की दर भी नीचे आई।

वित्त वर्ष 2014-15 के लिए मूल कंपनी सुजुकी को कुल 2,788 करोड़ रुपये की रॉयल्टी का भुगतान किया गया जोकि शुद्ध बिक्री का 5.7 प्रतिशत है। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 2,604 करोड़ रुपये, शुद्ध बिक्री का 6.1 प्रतिशत था। 31 मार्च, 2015 को समाप्त हुई चौथी तिमाही में कंपनी ने 1,284.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि से 60.5 प्रतिशत अधिक है।

मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 800.05 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने कहा, ‘अधिक कारें बिकने, कच्चे माल की लागत में कटौती की पहल, अनुकूल विनिमय दर एवं बिक्री प्रोत्साहन संबंधी खचरें में कमी की वजह से कंपनी के शुद्ध लाभ में यह सुधार हुआ।’

आलोच्य तिमाही में कंपनी की बिक्री 13,272.6 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 11,818.13 करोड़ रुपये के आंकड़े से 12.3 प्रतिशत अधिक है। बीती तिमाही में कंपनी की बिक्री 6.7 प्रतिशत बढ़कर 3,46,712 कारों की रही, जबकि निर्यात 12.4 प्रतिशत बढ़कर 29,542 कारों का रहा।

परिदृश्य के बारे में भार्गव ने कहा, ‘ईंधन की कीमतें कम हैं, मुद्रास्फीति भी नीचे है, लेकिन चिंता की वजह नरम अर्थव्यवस्था है। हमें चालू वित्त वर्ष में बिक्री 10-11 प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है।’

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी; निफ्टी 22,300 के करीब, PSU बैंक, मेटल में खरीदारी
2 दिग्‍गज दवा कंपनी सिप्‍ला के प्रोमोटर्स बेच सकते हैं बड़ी हिस्‍सेदारी; ₹2,637 करोड़ की डील!