मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी आज से लागू, ऐसे ले सकते हैं यह सुविधा

सरकार ने मोबाइल कंपनियों को ग्राहकों के लिए देशव्यापी 'एमएनपी' सुविधा देने के लिए 3 जुलाई की समयसीमा तय की थी।

प्रतीकात्मक चित्र

देशभर में आज से मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी की सुविधा शुरू हो गई है। सरकार ने मोबाइल कंपनियों को ग्राहकों के लिए देशव्यापी 'एमएनपी' सुविधा देने के लिए 3 जुलाई की समयसीमा तय की थी। 'एमएनपी' के साथ ग्राहक देशभर में किसी भी राज्य में अपने पुराने नंबर के साथ स्थानांतरण कर सकते हैं।

आइये जानते हैं कि इस सुविधा का लाभ आप कैसे ले सकते हैं:-

-मोबाइल के मैसेज बॉक्स में PORT टाइप करें। फिर स्पेस देकर मोबाइल नबंर लिखे और 1900 पर भेज दें। इसके बाद आपके मोबाइल पर 8 अंकों का कोड आ जाएगा। यूनिक कोड को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ कंपनी के आउटलेट पर जमा करा दें।

-इसके लिए आपके खाते से 19 रुपये का शुल्क काटा जाएगा। आपका पुराना बिल यदि बाकी होगा तो उसे भरना होगा, जिसके बाद नई सिम मिल जाएगी। इसके बाद SMS के जरिये आपको नेटवर्क शिफ्टिंग की जानकारी मिलेगी।

-अगर आप पोर्टिंग के लिए आवेदन रद्द करना चाहते हैं तो इसके लिए 24 घंटे की समय सीमा तय है।

-एयरटेल ने नेटवर्क पर 24 घंटे के भीतर नंबर पोर्ट तथा पोर्ट संबंधी आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने तक नि:शुल्क रोमिंग कॉल जैसी सुविधा देने की घोषणा की है।

-वोडाफोन कंपनी ने कहा कि यह सभी प्री-पेड और पोस्टपेड ग्राहकों पर लागू होगा।

लेखक NDTVKhabar.com team
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय