नए बैंक लाइसेंस का राजनीति से कोई लेना देना नहीं : रघुराम राजन

रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने मंगलवार को कहा कि नए बैंक लाइसेंस जारी करना एक नियामकीय प्रक्रिया है इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। राजन ने कहा कि इस मामले में चुनाव आयोग की अनुमति मुद्दे को राजनीतिक विवाद से बचाने के लिए मांगी गई है।

रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने मंगलवार को कहा कि नए बैंक लाइसेंस जारी करना एक नियामकीय प्रक्रिया है इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है। राजन ने कहा कि इस मामले में चुनाव आयोग की अनुमति मुद्दे को राजनीतिक विवाद से बचाने के लिए मांगी गई है।

भारतीय जनता पार्टी की इस आपत्ति पर कि चुनाव प्रक्रिया जारी होने के बीच बैंक लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं राजन ने कहा, 'यह (बैंक लाइसेंस देना) किसी भी लिहाज से राजनीतिक प्रक्रिया नहीं है। यह एक आर्थिक और नियामकीय प्रक्रिया है और इसे इससे अलग मानकर चलना चाहिये... हमें जो करना है वह हमें करना है।'

उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि जो भी विचार व्यक्त किये जाते हैं, हरेक को उसका सम्मान करना चाहिए।' नए बैंक लाइसेंस जारी करने का काम 2011 में शुरू कर दिया गया था। प्रक्रिया पूरी होते होते चुनाव का समय आ गया। बैंक लाइसेंस के लिए मिले आवेदनों की जांच परख में कुछ ज्यादा समय लग गया।

राजन ने कहा इस नियामकीय प्रक्रिया को पूरा किया जाना है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया अपनी गति से चल रही है। यह नियामकीय प्रक्रिया है। यह सरकारी प्रक्रिया नहीं है और चुनाव आयोग से इसके लिये अनुमति मांगने के पीछे धारणा यही थी कि चुनाव के इस मौसम में जिस किसी को भी लाइसेंस दिया जाता है उसके पीछे विवाद खड़ा नहीं हो।

चुनाव आयोग ने नए बैंक लाइसेंस जारी करने के रिजर्व बैंक के आग्रह पर अभी कोई निर्णय नहीं किया है। नये बैंक लाइसेंस पाने के लिये रिजर्व बैंक को 25 आवेदन मिले हैं। 5 मार्च को लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
2 बाजार में रिकवरी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?