Credit Score: क्या है सॉफ्ट इंक्वायरी और हार्ड इंक्वायरी? आपकी लोन एलिजिबिलटी पर इनका असर समझें

आपका क्रेडिट स्कोर कई कारकों पर निर्भर करता है और आपकी क्रेडिट रिपोर्ट के बारे में कोई भी पूछताछ स्कोर को प्रभावित कर सकती है.

Source: Envato

इमरजेंसी फंड के लिए पर्सनल लोन सबसे उपयुक्त विकल्प हो सकता है. जब आपके पास बड़े खर्च के लिए पर्याप्त पैसा नहीं होता है, तो पर्सनल लोन आपको बहुत जरूरी वित्तीय सहायता दे सकता है. हालांकि, पर्सनल लोन या क्रेडिट स्कोर जैसे उधार विकल्पों तक पहुंच एक महत्वपूर्ण कारक पर निर्भर करती है. वो है आपका क्रेडिट स्कोर. तीन अंकों का आंकड़ा उन सभी के लिए सबसे महत्वपूर्ण बन गया है जो क्रेडिट सर्विस का फायदा उठाना चाहते हैं.

क्रेडिट स्कोर या CIBIL स्कोर, आपके लोन और पुनर्भुगतान के हिस्ट्री को दर्शाता है. लेंडर्स अक्सर आपकी साख और पैसे का प्रबंधन करने की क्षमता का आकलन करने के लिए लोन या क्रेडिट कार्ड को मंजूरी देने से पहले आपके क्रेडिट स्कोर की जांच करते हैं. आपने कितनी जिम्मेदारी से लोन को चुकाया है. आपका क्रेडिट स्कोर कई कारकों पर निर्भर करता है और आपकी क्रेडिट रिपोर्ट के बारे में कोई भी पूछताछ स्कोर को प्रभावित कर सकती है.

क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच होता है, जिसका स्कोर अच्छा होता है उसको लेंडर्स पहले लोन ऑफर करते हैं.

Also Read: Credit Card Spending: अक्टूबर में 40% बढ़ा भारतीयों का क्रेडिट कार्ड खर्च, फेस्टिव डिमांड बनी वजह

हार्ड इंक्वायरी क्या है?

हार्ड इंक्वायरी तब होती है जब कोई वित्तीय संस्थान आपकी क्रेडिट रिपोर्ट और स्कोर का मूल्यांकन करके आपकी साख की जांच करता है और ये तय करता है कि आप लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए योग्य हैं या नहीं. क्रेडिट रिपोर्ट और क्रेडिट स्कोर महत्वपूर्ण मानदंड हैं जो वित्तीय प्रोडक्ट्स तक आपकी पहुंच की संभावनाओं को तय करते हैं. हार्ड इंक्वायरी तभी होती है जब आप इसके लिए सहमति देते हैं.

क्रेडिट स्कोर पर हार्ड इंक्वायरी का प्रभाव

हार्ड इंक्वायरी आपके क्रेडिट स्कोर पर नेगेटिव प्रभाव डाल सकती है. इसके अलावा, अगर किसी क्रेडिट प्रोफाइल पर कम समय में कई हार्ड इंक्वायरी की जाती है, तो इसका क्रेडिट स्कोर पर और भी ज्यादा असर होगा. इसलिए ये सलाह दी जाती है कि एक साथ कई क्रेडिट इंस्ट्रूमेंट के लिए आवेदन न करें. अगर आपने क्रेडिट कार्ड या लोन के लिए आवेदन किया है, तो दोबारा ऐसा ही आवेदन करने से पहले वित्तीय संस्थान के फैसले का इंतजार करें. बहुत ज्यादा हार्ड इंक्वायरी करने पर इसे क्रेडिट के लिए आपकी इच्छा के तौर पर देखा जाएगा और इससे आपका आवेदन अस्वीकार भी हो सकता है.

सॉफ्ट इंक्वायरी क्या है?

सॉफ्ट इंक्वायरी आपकी क्रेडिट प्रोफाइल के बारे में जानकारी जुटाने के लिए की जाती है. उदाहरण के लिए आप अपनी क्रेडिट प्रोफाइल एक्सेस कर सकते हैं या कोई बैंक आपकी क्रेडिट प्रोफाइल एक्सेस करके ये तय कर सकता है कि आप किसी प्री-अप्रूव्ड ऑफर के लिए योग्य हैं या नहीं. इसी तरह, कोई नियोक्ता सॉफ्ट इंक्वायरी के जरिए आपकी क्रेडिट पृष्ठभूमि की जांच सकता है.

क्रेडिट स्कोर पर सॉफ्ट इंक्वायरी का प्रभाव

सॉफ्ट इंक्वायरी का आपके क्रेडिट स्कोर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. आप या कोई तीसरा पक्ष आपके क्रेडिट स्कोर को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाए बिना अक्सर आपकी क्रेडिट प्रोफाइल की जांच कर सकता है. सॉफ्ट इंक्वायरी अन्य वित्तीय संस्थानों को दिखाई नहीं देती है और आपके लोन आवेदनों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.