AC Price Hike: अगर आप नया AC खरीदने की सोच रहे हैं, तो जल्द फैसला कर लीजिए, क्योंकि कंपनियां इसके दाम बढ़ा सकती हैं. ब्लू स्टार ने इसकी शुरुआत भी कर दी है. कंपनी, अप्रैल में अपने एयर कंडीशनर के दाम 4-5% तक बढ़ाने जा रही है.
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर बी त्यागराजन के मुताबिक, कॉपर और स्टील की बढ़ती कीमतों और विदेशी मुद्रा दरों में उतार-चढ़ाव के चलते ये फैसला लिया गया है.
AC मेकर कंपनियों ने इंडस्ट्री की इस दिक्कत की ओर ध्यान दिलाया था, जिसके बाद सरकार ने विदेशों से कॉपर, स्टील और अन्य इक्पिमेंट्स के इंपोर्ट पर सर्टिफिकेशन से जुड़ी छूट दी है. इसके बावजूद कंपनी ने दिक्कतों का हवाला देते हुए दाम बढ़ाने की घोषणा की है.
इस साल दूसरी बार बढ़ रहे दाम
ब्लू स्टार ने इस साल फरवरी में भी 3-4% दाम बढ़ाए थे. त्यागराजन ने कहा, 'कॉपर और स्टील की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. ऊपर से भारतीय रुपये की कमजोरी और वित्तीय बाजार में अस्थिरता भी समस्या बढ़ा रही है. हम कुछ हद तक लागत का बोझ उठा सकते हैं, लेकिन ज्यादा नहीं. इसलिए हमें कीमतें बढ़ानी पड़ रही हैं ताकि मार्जिन बचा रहे और मार्केट शेयर बनाए रखा जा सके.'
बंपर डिमांड, 50% ज्यादा AC बेचने की तैयारी
ब्लू स्टार ने इस साल 15 लाख AC बेचने का लक्ष्य रखा है, जो पिछले साल की तुलना में 50% ज्यादा है. यह वृद्धि गर्मियों की जबरदस्त मांग, लोगों की बढ़ती आय और फाइनेंस स्कीम्स की आसान उपलब्धता की वजह से संभव होगी.
त्यागराजन के अनुसार, कंपनी का लक्ष्य है कि FY26 तक रूम AC मार्केट में 14.3% हिस्सेदारी हासिल की जाए, जो अभी 13.9% है. फिस्कल FY27 तक इसे 15% करने की योजना है. पहले कंपनी मार्च 2025 तक 15% हिस्सेदारी का लक्ष्य बना रही थी, लेकिन अब इसे थोड़ा आगे बढ़ाया गया है.
उन्होंने कहा, 'हमें 15% मार्केट शेयर पाने के लिए उत्तर भारत में अपनी पकड़ मजबूत करनी होगी, और इसी के लिए हम लगातार अपना डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बढ़ा रहे हैं.'
स्मार्ट AC का बढ़ता क्रेज
ब्लू स्टार ने गुरुवार को 150 न्यू रूम AC मॉडल लॉन्च किए, जिनमें से 40 स्मार्ट फीचर्स से लैस हैं. कंपनी को उम्मीद है कि इस साल 1 लाख स्मार्ट AC बिकेंगे, जबकि पिछले साल केवल 2,000 यूनिट्स ही बिके थे.
इसके अलावा, कंपनी ने साधारण AC और स्मार्ट AC की कीमतों के बीच का अंतर सिर्फ 1,000 रुपये तक ला दिया है, जिससे ज्यादा ग्राहक स्मार्ट AC खरीदने के लिए प्रेरित होंगे. FY26 तक, कंपनी की योजना है कि 5 लाख स्मार्ट AC बेचे जाएं, जो कुल बिक्री का 30% हिस्सा होगा.
बड़े निवेश की तैयारी
ब्लू स्टार ने फिस्कल 2026 के लिए 310 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है. इसमें 200 करोड़ रुपये श्रीसिटी प्लांट की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए, 60 करोड़ रुपये रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D) के लिए, जबकि 50 करोड़ रुपये गर्मी के मौसम में विज्ञापन पर खर्च किए जाएंगे.
...सप्लाई की किल्लत बरकरार
त्यागराजन ने बताया कि AC इंडस्ट्री सप्लाई चेन की समस्या से जूझ रही है. हालांकि, सरकार ने कॉपर ट्यूब और कंप्रेसर के आयात को BIS सर्टिफिकेशन से छूट देकर राहत दी है.
चीनी कंपनियां अपने उत्पादों को अमेरिकी बाजार में ज्यादा भेज रही हैं ताकि संभावित टैरिफ से बच सकें. इस वजह से, भारत में कंप्रेसर की सप्लाई कम हो गई है.
हालांकि, 2028 तक भारत कंप्रेसर निर्माण में आत्मनिर्भर हो जाएगा, क्योंकि सरकार ने प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना के तहत इसे बढ़ावा दिया है. कॉपर ट्यूब की स्थानीय उत्पादन क्षमता भी बढ़ रही है और अगले 12 महीनों में पूरी मांग को पूरा करने की संभावना है.
भारत में AC मार्केट का सुनहरा भविष्य
त्यागराजन के अनुसार, 'भारत में 2030 तक लगभग 45 करोड़ नए मिडिल-क्लास कंज्यूमर जुड़ेंगे. इस वजह से रूम AC मार्केट अब तेज ग्रोथ के दौर में है और आने वाले सालों में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा.'
इस बढ़ती मांग को देखते हुए, ब्लू स्टार FY27 तक अपनी उत्पादन क्षमता 18 लाख यूनिट्स तक बढ़ाने की योजना बना रही है, जो अभी 14 लाख यूनिट्स है.