Changes from January 1: नया साल 2025 कई ऐसे बदलाव लेकर आ रहा है, जिससे आपकी रोजाना की जिंदगी और फाइनेंशियल प्लानिंग पर बड़ा असर होने की उम्मीद है. इनमें गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) पोर्टल पर अपडेट से लेकर टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए नियमों में बदलाव शामिल हैं.
इन बदलावों का देशभर के लोगों के बजट पर असर होगा. आइए जान लेते हैं कि 2025 में ऐसे कौन बदलाव होने जा रहे हैं जिससे आपके बजट और फाइनेंशियल प्लानिंग पर असर होगा.
GST पोर्टल के लिए मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन
1 जनवरी से GST पोर्टल का इस्तेमाल करने वाले सभी टैक्सपेयर्स के लिए मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन या MFA अनिवार्य बन जाएगा. इससे प्लेटफॉर्म की डिजिटल सुरक्षा को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. कारोबारियों से OTPs हासिल करने के लिए अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने और MFA प्रक्रियाओं के लिए अपने कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने के लिए कहा गया है.
ई-वे बिल जनरेशन से जुड़े प्रतिबंध
ई-वे बिल पर प्रतिबंध 1 जनवरी से लागू हो गए हैं. नए नियमों के तहत बेस डॉक्यूमेंट्स के इस्तेमाल पर सीमा लगाई जाएगी. ये 180 दिनों से ज्यादा पुराने नहीं होने चाहिए. संबंधित कंपनियों को EWB रिमाइंडर को ऑटोमेट करने, इनवॉयसिंग और लॉजिस्टिक्स को नए नियम के मुताबिक करने और सप्लाई चैन टीम के साथ इंवेंट्री का तालमेल करने के लिए कहा गया है.
जियो, एयरटेल, BSNL, वोडाफोन के यूजर्स के लिए नए नियम
डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस ने (राइट ऑफ वे) रूल्स, 2024 को जारी कर दिया है. ये 1 जनवरी 2025 से लागू हुए हैं. इसके तहत पब्लिक प्रॉपर्टी पर अंडरग्राउंड कम्युनिकेशंस फैसिलिटीज को शुरू करने, संचालन और रखरखाव की प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा.
टेलीकम्युनिकेशंस राइट ऑफ वे रूल्स की मदद से कंपनियों को अपनी सेवाओं को बढ़ाने के लिए बेहतर स्थिति में होंगी. जियो, एयरटेल, वोडाफोन और BSNL निर्धारित जगहों पर नए मोबाइल टावर लगा सकेंगी.
अमेरिकी वीजा के नियमों में बदलाव
1 जनवरी 2025 से भारत में अमेरिकी दूतावास नॉन-इमिग्रेंट वीजा आवेदकों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपॉइंटमेंट्स को एक बार री-शेड्यूल करने की इजाजत देगा. इसके बाद दोबारा री-शेड्यूल करने पर चार्ज लगेगा.
थाइलैंड जाना होगा आसान
1 जनवरी 2025 से दुनिया के किसी भी देश के मुसाफिर सरकारी पोर्टल www.thaievisa.go.th का इस्तेमाल करके थाइलैंड जाने के लिए ई-वीजा के लिए अप्लाई कर पाएंगे. इनमें भारत भी शामिल है.
इससे दुनियाभर के मुसाफिरों के लिए सफर आसान होगा. खासतौर पर भारत जैसे देशों को इससे फायदा है, जहां थाइलैंड इंटरनेशनल ट्रैवल की एक बेहद लोकप्रिय डेस्टिनेशन है.
इन फोन पर काम करना बंद करेगा व्हाट्सऐप
व्हाट्सऐप अक्सर मेटा AI जैसी नई तकनीकों के मुताबिक अपनी जरूरतों में बदलाव करता रहता है. 1 जनवरी से सैमसंग, HTC, LG, सोनी और मोटोरोला जैसी कंपनियों के कुछ स्मार्टफोन मॉडल्स व्हाट्सऐप को सपोर्ट नहीं करेंगे. इन मॉडल्स में ये शामिल हैं:
सैमसंग: गैलेक्सी S3, गैलेक्सी नोट 2, गैलेक्सी एस 3, गैलेक्सी S4 मिनी
मोटोरोला: मोटो E 2014, मोटो G, Razr HD
सोनी: Xperia Z, Xperia SP, Xperia T, Xperia V
HTC: वन X, वन X+, डिजायर 500, डिजायर 601
LG: Optimus G, Nexus 4, G2 Mini, L90
इन मॉडल्स के यूजर्स को अपने चैट्स को सेव करने और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों के लिए बैक-अप बनाने की सलाह दी जाती है.