Monthly Average Balance: आप जब भी किसी बैंक में सेविंग अकाउंट खोलते हैं तब आपसे कहा जाता है कि एक मिनिमम बैलेंस मेंटेंन करके रखना होगा. इसे मंथली अकाउंट बैलेंस (MAB) भी कहते हैं. मिनिमम बैंलेस कितना होगा, ये बैंक और अकाउंट के बेस पर अलग-अलग हो सकता है. वहीं अगर इसे अमाउंट को मेंटेन नहीं किया जाता तब बैंक आपसे पेनल्टी वसूलना शुरू कर देता है.
चाहे सरकारी बैंक (PSU Banks) हो या प्राइवेट बैंक, ज्यादातर मिनिमम बैलेंस रखने के लिए कहते हैं. इस खबर में हम आपको बताते हैं कि केनरा बैंक, SBI, HDFC, PNB और ICICI बैंक मिनिमम बैलेंस ना रखने पर कितना चार्ज वसूलते हैं.
केनरा बैंक
सबसे पहले बात करते हैं केनरा बैंक की. केनरा बैंक के नए ऐलान के बाद से कई ग्राहकों को राहत मिली है. दरअसल पब्लिक सेक्टर के इस बैंक ने अपने सभी तरह के सेविंग अकाउंट्स पर एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) रखने की शर्त को खत्म कर दिया है. साथ ही ये नया नियम 1 जून से लागू हो चुका है.
बैंक की तरफ से कहा गया कि, 'इस नई पॉलिसी में सभी केनरा बैंक सेविंग अकांउट्स होल्डर्स को अब कोई भी एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) रखने की आवश्यकता नहीं है.'
भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
भारत के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक SBI में मंथली अकाउंट बैलेंस (MAB) रखना जरूरी नहीं है. बैंक की तरफ से कोई पेनल्टी और चार्ज नहीं लगाया जाता है.
एक्सिस बैंक
देश के इस प्राइवेट सेक्टर बैंक में सेमी-अर्बन या ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 10,000 रुपए का एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) या 12 महीने उससे अधिक पीरियड के लिए कम से कम 50,000 रुपए की एफडी (FD) होना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो जितना अमाउंट कम रहेगा बैंक उस पर 6% की पेनल्टी लगा देगा. 1 अप्रैल, 2023 को टैरफ स्ट्रक्चर में बदलाव हुए थे, जिसके अनुसार बैंक ज्यादा से ज्यादा 600 रुपए की पेनल्टी लगा सकता है.
HDFC बैंक
जिन ग्राहकों के पास HDFC बैंक में सेविंग अकाउंट है, उन्हें अर्बन एरिया के लिए 10,000 रुपए का एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) बैलेंस बनाए रखना होगा. इसके अलावा 1 साल 1 दिन के लिए 1 लाख रुपए की एफडी (FD) का ऑप्शन चुन सकते हैं.
सेमी-अर्बन शाखाओं के लिए, HDFC बैंक की एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) 5,000 रुपए रखना जरूरी है, वहीं रूरल एरिया में 2,500 रुपए की एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) होना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो अर्बन एरिया में 600 रुपए तक, सेमी-अर्बन और रूरल एरिया में 300 रुपए तक की पेनल्टी लगाई जा सकती है.
ICICI बैंक
ICICI बैंक के मेट्रो या शहरी इलाकों में रहने वाले ग्राहकों को 10,000 रुपए का एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) बनाए रखना जरूरी है. सेमी-अर्बन और रूरल एरिया के मामले में ये 5,000 रुपए है. एवरेज मंथली बैलेंस ना रखने पर ग्राहकों से 450 रुपए तक का जुर्माना लिया जा सकता है.
पंजाब नेशनल बैंक
PNB की पॉलिसी के अनुसार मेट्रो एरिया में रहने वाले ग्राहकों को अपने खाते में कम से कम 10,000 रुपए रखने होंगे. अर्बन शाखाओं के लिए 5,000 रुपए और रूरल एरिया के लिए 1,000 रुपए मिनिमम अमाउंट रखना जरूरी हैं. बैंक पेनल्टी के तौर पर अलग-अलग चार्ज लगाता है. मेट्रो एरिया के लिए ये ज्यादा से ज्यादा 450 रुपए है.
बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा में शहरी ग्राहकों को 2,000 रुपए, ग्रामीणों के लिए 500 रुपए और सेमी-अर्बन स्थानों के लिए 1,000 रुपए अकाउंट में मिनिमम बैलेंस के तौर पर रखना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो 120 रुपए तक का जुर्माना बैंक की तरफ से वसूला जाएगा.