मई 2025 (March 2025) में सरकार ने गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST Collection) से 2 लाख करोड़ रुपये के पार कलेक्शन किया है. इसमें सालाना आधार पर 16.4% की बढ़ोतरी हुई है.
1 जून को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, एक साल पहले मई 2024 में सरकार ने 1.72 लाख करोड़ रुपये GST की वसूली हुई थी.
मई में ग्रॉस GST रेवेन्यू ₹4.37 लाख करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी महीने के ₹3.83 लाख करोड़ से 14.3% अधिक है. रिफंड के बाद नेट GST रेवेन्यू₹1,73,841 करोड़ रहा - जो मई 2024 में ₹1,44,381 करोड़ से 20.4% अधिक है. हालांकि इस महीने रिफंड ₹27,210 करोड़ रहा, जो पिछले साल की तुलना में 4% कम है.
वित्त वर्ष 26 के लिए सरकार ने GST कलेक्शन में 11% की ग्रोथ का अनुमान लगाया है, जिसमें सेंट्रल GST और कंपनसेशन सेस सहित ₹11.78 लाख करोड़ का वार्षिक रेवेन्यू होने का अनुमान है.
वित्त मंत्रालय के रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, इंपोर्ट से GST की राशि ₹51,266 करोड़ रही. जबकि डोमेस्टिक कलेक्शन ₹1,49,785 करोड़ तक पहुंच गया है.
राज्यों का GST कलेक्शन
मई में GST कलेक्शन में योगदान देने वाले शीर्ष पांच राज्य महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश थे. इन राज्यों के GST कलेक्शन में करीब 17% और 25% का इजाफा हुआ है. गुजरात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे अन्य बड़े राज्यों में -2% से लेकर 6% तक की मामूली ग्रोथ दर्ज की गई. मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान जैसे राज्यों में लगभग 10% की मीडियम ग्रोथ देखी गई.