HDFC बैंक की यूनिट, HDB फाइनेंशियल सर्विसेज बुधवार को अपना 12,500 करोड़ रुपये का IPO लाने जा रही है. HDB फाइनेंशियल की योजना शेयरों के फ्रेश इश्यू के माध्यम से 2,500 करोड़ रुपये और HDFC बैंक द्वारा रखे गए शेयरों की बिक्री के प्रस्ताव के माध्यम से 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की है.
इसके साथ ही मुंबई स्थित रियल एस्टेट डेवलपर कल्पतरु 24 जून को अपना IPO लाने जा रही है. कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल का 1,600 करोड़ रुपये का IPO पूरी तरह से नया इश्यू है.
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज
कंपनी ने IPO के लिए 700 रुपये से 740 रुपये/ शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. IPO के लिए प्रमुख बुक रनर 12 इन्वेस्टमेंट बैंक हैं, जिनमें JM फाइनेंशियल, BNP पारिबा, बोफा सिक्योरिटीज, जेफरीज, गोल्डमैन सैक्स, HSBC सिक्योरिटीज, नोमुरा, IIFL सिक्योरिटीज, मॉर्गन स्टेनली, नुवामा, मोतीलाल ओसवाल और UBS शामिल हैं.
RHP के मुताबिक, सिरिल अमरचंद मंगलदास कंपनी के वकील हैं और लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार होगा.
HDB फाइनेंशियल IPO डिटेल
इश्यू: 25 जून खुलेगा, 27 जून को इश्यू बंद होगा
इश्यू प्राइस: 700-740 रुपये
फ्रेश इश्यू: 12,500 करोड़ रुपये
लॉट साइज: न्यूनतम 20 शेयर
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज: बिजनेस
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज भारत में लीडिंग डाइवर्सिफाइड रिटेल-फोकस्ड नॉन-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों में से एक है.
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज: फाइनेंशियल परफॉरमेंस
वित्तीय वर्ष 2025 में NBFC ने 2,180 करोड़ रुपये का PAT अर्जित किया है. ये वित्तीय वर्ष 2023 और 2025 के बीच 5.38% के CAGR को दर्शाता है. मार्च 2025 तक कंपनी की ऑपरेशन से आय 16,300.28 करोड़ रुपये थी. पिछले वित्त वर्ष के लिए ऑपरेशन से आय 14,171.12 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023 के लिए 12,402.88 करोड़ रुपये थी.
वर्ष 2025 के लिए NBFC का मुनाफा 2,175.92 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष के 2,460.84 करोड़ रुपये से अधिक था. कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 के लिए 1,959.35 रुपये का मुनाफा दर्ज किया है.
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज IPO GMP
इन्वेस्टरगेन के मुताबिक, 23 जून को सुबह 11:32 बजे तक HDB फाइनेंशियल सर्विसेज IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम 53 रुपये पर आ गया है. इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर 793 रुपये/ शेयर पर लिस्ट होंगे.
कल्पतरु रियल एस्टेट डेवलपर
कंपनी 24 जून को अपना IPO लाने जा रही है. कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल का 1,590 करोड़ रुपये का IPO पूरी तरह से नया इश्यू है, जिसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल कंपोनेंट्स नहीं है.
प्राइस बैंड
IPO 1,590 करोड़ रुपये का बुक-बिल्डिंग इश्यू है, जिसमें पूरी तरह से 3.84 करोड़ शेयरों का नया इश्यू शामिल है. IPO के लिए प्राइस बैंड 387 रुपये से 414 रुपये/ शेयर के बीच निर्धारित किया गया है.
कंपनी ने मुंबई, ठाणे, पुणे और भारत के अन्य हिस्सों में 100 से अधिक प्रोजेक्ट्स पूरा किया है. हैदराबाद, बेंगलुरु और इंदौर में भी इसकी उपस्थिति है.
कल्पतरु की 1 जुलाई को BSE और NSE दोनों पर संभावित लिस्टिंग निर्धारित है. इसमें रिटेल निवेशक 36 शेयरों वाले कम से कम एक लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए फ्लोर प्राइस पर 13,932 रुपये और कैप प्राइस पर 14,904 रुपये का निवेश करना होगा.
इसका इश्यू मंगलवार 24 जून को खुलेगा और 26 जून को पब्लिक बिडिंग के लिए बंद हो जाएगा। शेयरों का अलॉटमेंट 27 जून को होने की संभावना है.