लग्जरी होटल चेन 'द लीला' की पैरेंट कंपनी श्लॉस बैंगलोर (Schloss Bangalore Ltd.) का IPO आज यानी 26 मई से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. रिटेल निवेशक इसके लिए 28 मई 2025 तक बोली लगा सकते हैं.
IPO का प्राइस बैंड 413-435 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. अपर बैंड पर इसकी मार्केट वैल्यू 14,527 करोड़ रुपये बैठती है. 34 शेयरों का एक लॉट होगा. यानी कम से कम 14,790 रुपये को निवेश करना होगा.
IPO का साइज 3,500 करोड़ रुपये है, इसमें 2,500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे, बाकी 1,000 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल (OFS ) लाकर शेयरों की बिक्री की जाएगी. प्रोजेक्ट बैलेट बैंगलोर होल्डिंग्स (DIFC) प्राइवेट लिमिटेड OFS बिक्री में भाग लेते हुए प्रोमोटर के रूप में काम करेगा.
इस इश्यू के लिए बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स में जे एम फाइनेंशियल, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, जेपी मॉर्गन, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स, IIFL सिक्योरिटीज, ICICI सिक्योरिटीज, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स और SBI कैपिटल मार्केट्स शामिल हैं. केफिन टेक्नोलॉजीज IPO के लिए रजिस्ट्रार के रूप में काम करेगा.
कहां होगा पैसों का इस्तेमाल
इश्यू से मिले पैसों का इस्तेमाल श्लॉस बैंगलोर कई तरह से करेगी. इसमें 2,300 करोड़ रुपए का इस्तेमाल कर्जों का भुगतान करने में किया जाएगा, जबकि बाकी रकम सामान्य कॉरपोरेट खर्चों के लिए तय की गई है.
लीला होटल्स IPO
इश्यू खुला: 26 मई
इश्यू बंद: 28 मई
प्राइस बैंड: 413–435
ऑफर फॉर सेल: 1,000 करोड़ रुपये
नए शेयर: 1,000 करोड़
कुल इश्यू साइज: 3,500 करोड़
लॉट साइज: 34
कंपनी के बारे में जानिए
श्लॉस बैंगलोर एक लग्जरी हॉस्पिटैलिटी कंपनी है, जो 'द लीला' ब्रैंड के तहत प्रीमियम होटल और रिसॉर्ट चलाती और उसका मैनेजमेंट करती है.
31 मार्च, 2025 तक, कंपनी के पास 3,553 कमरों वाले 13 होटलों का पोर्टफोलियो है, जो इसे कमरों की संख्या के हिसाब से भारत में सबसे बड़ा प्योर-प्ले लग्जरी हॉस्पिटैलिटी ऑपरेटर बनाता है. इस पोर्टफोलियो में पांच स्वामित्व वाले होटल, सात मैनेज्ड प्रॉपर्टीज और एक फ्रेंचाइज्ड होटल शामिल हैं.
भविष्य में श्लॉस बैंगलोर ने 2028 तक भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सात नई एसेट्स को जोड़कर अपने लग्जरी हॉस्पिटैलिटी सेक्टर का विस्तार करने की योजना बनाई है, जिससे इसके पोर्टफोलियो में 678 से अधिक नए कमरे जाएंगे.
IPO का GMP
इन्वेस्टरगेन के अनुसार, 25 मई को रात 11:36 बजे तक IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम 13 रुपये था. इसका मतलब है कि कंपनी के शेयर 448 रुपये प्रति शेयर के आस-पास लिस्ट हो सकते हैं. जो अपर प्राइस बैंड पर 2.99% प्रीमियम दर्शाता है.