EdelGive Hurun India Philanthropy List 2023: हमारे देश में दान करने की परंपरा सदियों पुरानी रही है. अंगराज कर्ण और राजा बलि जैसे दानवीरों की इस धरती पर एक से बढ़ कर एक दानी पैदा हुए हैं. आज भी देश में दानवीरों की कमी नहीं है. देश के उद्योगपति हर दिन करोड़ों में दान कर रहे हैं. एडेलगिव हुरुन इंडिया फिलेंथ्रॉफी की रिपोर्ट इस बात की तस्दीक करती है. हालांकि देश में बड़ा दान करने वालों की संख्या बहुत कम है.
रिपोर्ट के अनुसार, देश के सिर्फ 119 दिग्गज कारोबारियों ने वित्त वर्ष 2023 में 5 करोड़ रुपये या उससे अधिक का दान किया है. चैरिटी के तौर पर उन्होंने 8,445 करोड़ रुपये दान किए हैं, जो पिछले वित्त वर्ष (FY22) की तुलना में 59% अधिक है.
शिव नादर फिर से टॉप, प्रेमजी सेकेंड
HCL टेक्नोलॉजी के फाउंडर चेयरमैन शिव नादर वित्त वर्ष 2023 के दौरान 2,042 करोड़ रुपये का दान करते हुए सबसे उदार कारोबारी के तौर पर सामने आए हैं. उन्होंने हर दिन औसतन औसतन 5.6 करोड़ रुपये दान किया जो पिछले वित्त वर्ष 2022 में उनके दान (1,161 करोड़ रुपये) के मुकाबले 76% अधिक है. वित्त वर्ष 2022 में उन्होंने रोजाना औसतन 3 करोड़ रुपये से अधिक दान किया था. हुरुन की हालिया रिपोर्ट में नादर की संपत्ति 2.28 लाख करोड़ रुपये आंकी गई थी.
दान करने के मामले में विप्रो (Wipro) के अजीम प्रेमजी इस साल भी दूसरे पायदान पर हैं. FY20 और FY21 में टॉप पर रहने के बाद FY22 में वे खिसककर दूसरे स्थान पर आ गए थे. इस साल (FY23) उन्होंने 1,774 करोड़ रुपये का दान किया है, जो 2022 में किए गए दान (484 करोड़ रुपये) के मुकाबले 267% अधिक है. 58वें सबसे अमीर भारतीय प्रेमजी की संपत्ति 30,000 करोड़ रुपये आंकी गई थी.
अंबानी तीसरे नंबर पर, अदाणी 2 पायदान चढ़े
सबसे अमीर भारतीय मुकेश अंबानी ने FY23 में 376 करोड़ रुपये का दान दिया, जो पिछले साल (FY22) के मुकाबले 8% कम है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और MD, (जिनकी संपत्ति 2% बढ़कर 8.08 लाख करोड़ रुपये हो गई) लिस्ट में इस साल भी तीसरे स्थान पर कायम हैं.
आदित्य बिड़ला ग्रुप के कुमार मंगलम बिड़ला ने 287 करोड़ रुपये के दान के साथ चौथे सबसे उदार भारतीय के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा.
दूसरे सबसे अमीर भारतीय गौतम अदाणी सबसे उदारों की सूची में दो स्थान ऊपर चढ़कर 5वें नंबर पर काबिज हुए. पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 50% की बढ़ोतरी के साथ उन्होंने FY23 में 285 करोड़ रुपये दान किए. हुरुन की रिपोर्ट में उनकी संपत्ति 4.74 लाख करोड़ आंकी गई थी.
Also Read: Hurun India Rich List 2023: देश के अमीरों में अंबानी-अदाणी टॉप पर, बिड़ला और बजाज फिर से टॉप-10 में
दिलचस्प फैक्ट्स
हुरुन की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ व्यक्ति और परिवारों ने दानवीरों की लिस्ट में टॉप-10 में जगह बनाने के लिए बड़ी छलांग लगाई है. इनमें बजाज फैमिली, सायरस एस पूनावाला और अदार पूनावाला के अलावा नंदन नीलेकणी की पत्नी रोहिणी नीलेकणी भी शामिल हैं.
सबसे युवा दानवीर: जीरोधा (Zerodha) के निखिल कामत दानवीरों लिस्ट में सबसे युवा दानवीर के तौर पर सामने आए हैं. वे लिस्ट में 12वें नंबर हैं. कामत बंधु ने FY23 के दौरान 110 करोड़ रुपये का दान दिया.
सबसे दानवीर महिला: नंदन नीलेकणि की पत्नी रोहिणी नीलेकणि 170 करोड़ रुपये दान कर महिलाओं में सबसे आगे रहीं. वो टॉप 10 दानवीरों की सूची में भी शामिल रहीं.
ये महिलाएं भी पीछे नहीं: महिलाओं में रोहिणी नीलेकणि के बाद अनु आगा (40वें पायदान पर) और लीना गांधी (41वें पायदान पर) मौजूद हैं. इन दोनों महिलाओं ने 23-23 करोड़ रुपये का दान दिया. इन तीनों के अलावा 4 और महिलाओं के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं.
100 करोड़+ दान करने वाले: कुल 14 भारतीयों ने 100 करोड़ रुपये से अधिक का दान दिया जबकि एक साल पहले ऐसे भारतीयों की संख्या महज 6 थी.
50 करोड़+ दान करने वाले: 50 करोड़ रुपये से अधिक दान देने वाले भारतीयों की संख्या एक साल में 12 से बढ़कर दोगुनी यानी 24 हो गई. 47 भारतीयों ने 20 करोड़ रुपये से अधिक का दान दिया.
शिक्षा-स्वास्थ्य पर जोर: सबसे ज्यादा चैरिटी एजुकेशन के लिए की गई. 62 दानवीरों ने शिक्षा के लिए 1,547 करोड़ रुपये का दान दिया. इसके बाद कला, संस्कृति और विरासत के लिए 1,345 करोड़ रुपये, जबकि स्वास्थ्य सेवा के लिए 633 करोड़ रुपये दान दिए गए.
119 दानवीरों की लिस्ट में शामिल 39 दानवीर मुंबई से हैं, जबकि मुंबई के बाद दिल्ली 19 दानवीरों के साथ दूसरे पायदान पर और 13 दानवीरों के साथ बेंगलुरु तीसरे पायदान पर रहा.