IndiGo के 35 विमानों की 'उड़ान' पर संकट, ऑपरेशन से बाहर किए जाएंगे, क्‍या है वजह?

स्पेयर पार्ट्स की सप्लाई में दिक्कतों के चलते इंडिगो पहले ही अपने कुछ विमानों को ग्राउंडेड कर चुकी है.

Source: @Twitter@indigo

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) के 35 विमान आने वाले दिनों में उड़ान नहीं भर पाएंगे. इन्‍हें ऑपरेशन से बाहर किया जा सकता है. PTI की रिपोर्ट के अनुसार, इंडिगो ने बताया है कि अगले साल मार्च तिमाही में करीब 35 विमानों को खराबी के कारण खड़ा करना पड़ सकता है.

इंजन और स्पेयर पार्ट्स की सप्लाई में दिक्कतों के चलते इंडिगो पहले ही अपने कुछ विमानों को ग्राउंडेड कर चुकी है और आने वा‍ले दिनों में ग्राउंडेड विमानों की लिस्ट में 35 विमान और जुड़ जाएंगे.

आखिर क्‍या है वजह?

35 विमानों को परिचालन से बाहर किए जाने के पीछे कारण है- विमान के इंजन में खराबी की आशंका. इंडिगो ने कहा, 'प्रारंभिक आकलन और इंजन पाउडर मेटल के मुद्दे पर प्रैट एंड व्हिटनी (Pratt & Whitney) से मिली जानकारी के आधार पर आशंका है कि आने वाले दिनों में 35 विमानों को परिचालन से बाहर कर दिया जाएगा.'

इंडिगो ने एक बयान में कहा कि हमें हाल ही में प्रैट एंड व्हिटनी से पाउडर मेटल के मुद्दे पर अतिरिक्त जानकारी मिली है और इसके प्रारंभिक आकलन के आधार पर चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2024) में 35 विमानों को खड़ा किया जाएगा. प्रैट एंड व्हिटनी इंजन के साथ इंडिगो के लगभग 40 विमान पहले से ही उड़ान नहीं भर पा रहे हैं.

334 विमानों का बेड़ा

रिपोर्ट के अनुसार, इंडिगो के पास सितंबर के अंत में 334 विमानों का बेड़ा था. हालांकि, मार्च तिमाही में बड़ी संख्या में उड़ान भरने वाले विमानों के कारण क्षमता संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. इंडिगो ने कहा है कि इस हालात से निपटने के लिए कंपनी जरूरी कदम भी उठा रही है.

आगे और विमानों को हटाया जाएगा

इंडिगो ने कहा कि वैश्विक स्तर पर हम समझते हैं कि 2023 और 2026 के बीच 600 से 700 विमानों को हटा दिया जाएगा. इनमें से दो-तिहाई विमानों को हटाने की योजना 2023 के आखिरी महीनों और 2024 के शुरुआती महीनों के लिए बनाई गई है.

P&W के साथ काम जारी रखेगी कंपनी

एयरलाइन ने कहा कि वो चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही और उसके बाद P&W के साथ काम करना जारी रखेगी. कंपनी ने कहा है कि वो विमानों में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए P&W के साथ काम कर रही है

3 नवंबर को अपने सितंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा करते हुए, इंडिगो ने कहा था कि विमान से संबंधित चुनौतियों से निपटने के लिए कंपनी, OEM (Original Equipment Manufacturer) के साथ लगातार संपर्क में है.

Also Read: एयरलाइन की एक गलती और लग गया डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना