ई-कॉमर्स कंपनी Meesho में फिर बड़ी छंटनी, 15% कर्मचारियों को निकाला

मीशो में नौकरी में छंटनी का यह दूसरा दौर है. साल भर पहले भी 150 कर्मियों को जॉब से निकाला गया था.

Source: Twitter@meesho

Meesho Layoffs: 2015 में शुरू हुई घरेलू ई-कॉमर्स कंपनी मीशो ने 251 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है, जो कि उसके कुल वर्कफोर्स का 15% हैं.

छंटनी के पीछे कंपनी का तर्क है कि कंपनी की वित्तीय सेहत सुधारने और खर्चों में कटौती को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया गया है.

पहले भी निकाले गए थे 150 कर्मी

मीशो में नौकरी में छंटनी का यह दूसरा दौर है. साल भर पहले भी कंपनी ने 150 कर्मियों को काम से निकाला था. सॉफ्टबैंक और मेटा समर्थित इस स्टार्टअप ने एक बयान में कहा कि निरंतर लाभ (Sustained Profitability) हासिल करने के लिए कंपनी 'लीनर ऑर्गनाइजेशनल स्ट्रक्चर' के साथ काम करना चा​हती है.

Source: Twitter@meesho

कैश रिजर्व पर्याप्त, लेकिन...

अपने कर्मियों को भेजे गए एक मेल में आत्रे ने कहा है, 'कंपनी ने 2020 से 2022 तक 10 गुना ग्रोथ किया है. कंपनी का कैश रिजर्व 'कठिन परिस्थितियों' के लिए पर्याप्त है. लेकिन लागत के मोर्चे पर कंपनी को विवेकपूर्ण होने की जरूरत है.'

नौकरी से निकाले गए कर्मियों को क्या-क्या मिलेगा?

विदित आत्रे की अगुवाई वाली मीशो ने प्रभावित कर्मियों को सपोर्ट करने की बात कही है. कंपनी ने कहा है कि सभी प्रभावित कर्मियों को एक अलग पैकेज दिया जाएगा. इसमें कर्मियों को उनके पद और टेन्योर के आधार पर 2.5 से 9 महीने का एकमुश्त भुगतान शामिल है. इसके अलावा निरंतर बीमा लाभ, जॉब प्लेसमेंट सपोर्ट और ESOP का जल्द से जल्द निपटान शामिल है.