मुंबई में NDTV के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में CM भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में निवेश की अपार संभावनाएं मौजूद हैं. प्रदेश में सोलर, टूरिज्म, खनन, ऑटो और टेक्सटाइल में काफी मौके हैं.
दरअसल राजस्थान में निवेश की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए 9, 10 और 11 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन होने जा रहा है. इसके पहले प्रदेश सरकार तमाम राज्यों और कई दूसरे देशों में निवेशकों को समिट के लिए लुभाने के कार्यक्रम कर रही है.
इन कार्यक्रमों की शुरुआत मुंबई से हुई, जहां मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान के कई मंत्री-अधिकारी रोड शो में हिस्सा लेने पहुंचे. इस दौरान NDTV के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में CM ने निवेशकों के लिए प्रदेश की संभावनाओं, उनके लिए उपलब्ध सुविधाओं पर खुलकर चर्चा की.
4.5 लाख करोड़ रुपये के MoU साइन
शुक्रवार को मुंबई में हमारा रोड शो था. इसमें 4.5 लाख करोड़ रुपये के MoU साइन हुए हैं. मुंबई देश की औद्योगिक राजधानी है, राजस्थान के काफी लोग यहां काम करते हैं, मैं उन सभी को निमंत्रण देने के लिए आया हूं.भजन लाल शर्मा, मुख्यमंत्री, राजस्थान
उन्होंने आगे कहा, 'राजस्थान में अपार संभावनाएं हैं. चाहे वो खनिज, ऑटोमोबाइल, टेक्सटाइल के क्षेत्र में हों. या फिर सोलर सेक्टर में, जहां निवेशकों का उत्साह देखने को मिला है.'
समिट के लिए देश-विदेश में संपर्क
हम सभी राज्यों में जाएंगे, कहीं हमारी टीम जाएगी, तो कहीं मैं जाऊंगा. इसके अलावा 25 देशों के साथ भी हम संपर्क में हैं. हमने इसके लिए अधिकारियों की टीम लगाई है और हमारा बाहर जाने का भी कार्यक्रम भी है.भजन लाल शर्मा, मुख्यमंत्री, राजस्थान
राजस्थान में इंडस्ट्रियल पार्क लगाएगी वेदांता
एक बड़ा खुलासा करते हुए CM ने ये भी बताया कि वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल शनिवार सुबह उनसे मिलने आए थे, जिसमें उन्होंने राजस्थान में इंडस्ट्रियल पार्क लगाने पर सहमति जताई है. CM के मुताबिक इस इंडस्ट्रियल पार्क से छोटे और मध्यम उद्योगों को फायदा मिलेगा.
निवेशकों को उपलब्ध कराएंगे सभी सुविधाएं
वहीं निवेशकों को सहूलियतें उपलब्ध कराने के सवाल पर CM ने कहा, 'हम उनकी सभी जरूरतों का ध्यान रखेंगे और उन्हें कोई परेशानी नहीं होने देंगे. समय सीमा में काम करवाने पर हमारा फोकस है.'
उन्होंने आगे कहा, 'राजस्थान में कानून-व्यवस्था की स्थिति काफी बेहतर है. प्रदेश में सोलर और पर्यटन समेत कई सेक्टर में बड़े मौके मौजूद हैं. हम वैसे भी मेहमाननवाजी के लिए जाने जाते हैं. रिन्युएबल सेक्टर में भी हमारे यहां अच्छे अवसर हैं.'