Rajasthan Investor Summit: अदाणी ग्रुप राजस्थान में अगले पांच साल में 7.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा. ये ऐलान 'राइजिंग राजस्थान' इन्वेस्टर समिट 2024 में की गई, जहां अदाणी पोर्ट्स एंड SEZ के मैनेजिंग डायरेक्टर करण अदाणी ने क्षेत्र के लिए कंपनी की महत्वपूर्ण योजनाओं की रूपरेखा का जिक्र किया.
इन प्रोजेक्ट्स में होगा अदाणी ग्रुप का बड़ा निवेश
ये निवेश कई प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को फाइनेंस करेगा, जिसमें चार नए सीमेंट प्लांट्स लगाए जाएंगे, जो कि 6 mtpa क्षमता के लिए होगा.
हम यहां दुनिया का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड ग्रीन एनर्जी इकोसिस्टम बनाने की योजना बना रहे हैं जिसमें 100 गीगावाट रीन्युएंबल एनर्जी, 20 लाख टन हाइड्रोजन और 1.8 गीगावाट पंपयुक्त हाइड्रो भंडारण शामिल होगा. इस निवेश से राजस्थान में ब़ड़ी मात्रा में ग्रीन जॉब्स पैदा होंगे.
इसके अलावा, जयपुर एयरपोर्ट पर एक विश्व स्तरीय सुविधा विकसित करेंगे, मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क और ICD जो राजस्थान के लिए परिवर्तनकारी योजनाओं को सपोर्ट करेंगे. इस कदम से कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा साथ ही राज्य को निवेश के हब के रूप में भी पहचान मिलेगी.
इस समिट में करण अदाणी ने अदाणी ग्रुप की राजस्थान में लंबी अवधि की योजनाओं को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया. उन्होंने राजस्थान की अपनी समृद्ध विरासत, प्राकृतिक संसाधनों और निवेशकों के बढ़ते भरोसे को देखते हुए इन निवेशों की परिवर्तनकारी क्षमता पर जोर दिया, जो व्यापक राष्ट्रीय आर्थिक दृष्टिकोण का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान की GDP को दोगुना करने का विजन हमें और ज्यादा विस्तार करने का भरोसा देता है.
'हमारी प्रतिबद्धता परिवर्तनकारी यात्रा से जुड़ी'
करण अदाणी ने अपने संबोधन में कहा कि परिवर्तन की शक्ति परिणामों में साफ दिख रही है, पिछले दशक में भारत की GDP 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी है. इस अवधि में भारत ने 8 ट्रिलियन डॉलर का निवेश किया है. राजस्थान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता इस परिवर्तनकारी यात्रा के साथ जुड़ी हुई है.
करण अदाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा कि PM मोदी के सत्ता संभालने के बाद निफ्टी 8,000 से बढ़कर 23,000 हुआ, उनके नेतृत्व में देश ने तरक्की की है. देश की 23% आबादी गरीबी में रहती थी, आज, यह संख्या घटाकर 11% हो चुकी है. 2.5 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकल आए हैं. ये सिर्फ एक आंकड़ा नहीं है; ये आशा पाने वाले परिवारों की, बच्चों के फिर से सपने देखने की, और एक राष्ट्र की ओर से अपने वादे को फिर से हासिल करने की कहानी है. उन्होंने कहा कि भारत एक परिवर्तनकारी दशक के बीचों बीच खड़ा है.
राजस्थान की GDP दोगुना करने का लक्ष्य
सम्मेलन में 32 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, जिनमें डेनमार्क, जापान और दक्षिण कोरिया जैसे 17 'साझेदार देश' शामिल हैं. इस कार्यक्रम में कुमार मंगलम बिड़ला और अनिल अग्रवाल जैसे शीर्ष उद्योगपतियों सहित दुनिया भर से 5,000 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में अगले पांच वर्षों में राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना कर 350 बिलियन डॉलर करने का लक्ष्य रखा है.