ऑनलाइन ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म जीरोधा (Zerodha) के फाउंडर और CEO नितिन कामत ने साइबर ठगी को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो जारी किया है. कामत ने इसके साथ एक लंबा मैसेज भी शेयर किया हैं, जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे पॉपुलर ब्रैंड्स का नाम इस्तेमाल कर जालसाज ठगी करते हैं, खुद जीरोधा के नाम पर ऐसी जालसाजी हो रही है.
दरअसल लोगों को जालसाज जीरोधा के नाम से वॉट्सऐप पर एक ग्रुप में जोड़ते हैं. इस ग्रुप में कामत समेत जीरोधा के सभी वरिष्ठ एग्जीक्यूटिव ऑफिशियल्स के नाम से नकली लोग शामिल होते हैं, जिससे ये ग्रुप कंपनी का कोई आधिकारिक ग्रुप जैसा नजर आता है.
उन्होंने लिखा, 'ये फर्जी ऐप और वेबसाइट घोटाले बद से बदतर होते जा रहे हैं. ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब मैं ऐसे घोटालों के बारे में नहीं पढ़ता या प्रभावित लोगों से इसके बारे में नहीं सुनता हूं. अनगिनत फिशिंग घोटाले हैं जो तमाम प्रमुख ब्रैंड्स, मशहूर हस्तियों की पहचान का फायदा उठाते हैं. फ्रॉड करने वालों की चालें अलग-अलग हैं. फर्जी ऐप, फर्जी वेबसाइट, फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल और स्कैम कॉल; लेकिन सभी का एक ही लक्ष्य है, आपका पैसा चुराना. हमने जीरोधा ऑनलाइन के नाम पर कई ऐसे घोटाले खोजे हैं.
कामथ ने आगे कहा, 'ये घोटाले इसलिए काम करते हैं क्योंकि वे आशा, भय और लालच जैसी हमारी भावनाओं का फायदा उठाते हैं. हर चीज के बारे में बेहद सतर्क रहें. अगर आप ये पोस्ट देख रहे हैं तो शायद आप पहले से ही इन घोटालों के बारे में जानते हों. इसलिए कृपया इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करें.'
साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रहने के लिए जीरोधा या किसी भी ऐप में निवेश करने के लिए हमेशा उस ऐप को संबंधित कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या विश्वसनीय ऐप स्टोर से डाउनलोड करें.