ऑनलाईन खरीदारी का बाजार 2015 तक 34.2 अरब डॉलर होगा

भारत में ऑनलाईन शॉपिंग फिलहाल शुरूआती दौर में है लेकिन आने वाले दिनों में बहुत अधिक बढ़ोतरी की उम्मीद है। इस उद्योग को उम्मीद है कि 2015 तक इसमें 57 प्रतिशत की सालाना चक्रवृद्धि वृद्धि दर्ज होगी।

भारत में ऑनलाईन शॉपिंग फिलहाल शुरूआती दौर में है लेकिन आने वाले दिनों में बहुत अधिक बढ़ोतरी की उम्मीद है। इस उद्योग को उम्मीद है कि 2015 तक इसमें 57 प्रतिशत की सालाना चक्रवृद्धि वृद्धि दर्ज होगी।

फिलहाल उद्योग को उम्मीद है कि यह 57 प्रतिशत की सालाना चक्रवृद्धि वृद्धि दर से 2015 तक यह 34.2 अरब डॉलर का हो जाएगा।

होमशॉप18 डॉट काम के मुख्य कार्यकारी संदीप मल्होत्रा ने कहा कि देश में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 2015 तक बढ़कर 120 करोड़ हो जाएगी।

उन्होंने कहा ‘‘उम्मीद है कि करीब 2.7 करोड़ लोग मोबाइल के जरिये इंटरनेट का उपयोग करते हैं। फिलहाल चार प्रतिशत लोग मोबाइल के जरिये चीजें खरीद रहे हैं और यह बढ़कर 20 फीसद तक हो सकता है।’’ इस बीच ऑनलाईन खरीदारी बढ़ाने के लिए 12 दिसंबर को एक बड़ी पहल की गई जबकि गूगल इंडिया ने फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, होमशॉप18, इंडियाटाईम्सशॉपिंग और मेकमाइट्रिप जैसी कई ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ मिलकर ‘सायबर मंडे’ (सायबर सोमवार) का अपना नया विकल्प लाने के लिए भागीदारी की।

इस पहल - सायबर सोमवार - के जरिये लोगों को ऑनलाईन खरीदारी के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

इस पहल के तहत इंटरनेट उपभोक्ता डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जीओएसएफ डॉट इन पर लाग इन कर सकते हैं और करीब 50 भागीदारों के उत्पाद खरीद सकते हैं जिनमें ई-कामर्स, स्थानीय या क्लासिफाइड, ऑनलाईन ट्रेवल साईट और बैंकिंग,वित्तीय और बीमा उद्योग के उत्पाद खरीद सकते हैं।

उन्होंने बताया कि खरीदारी के लिए लाग-इन करने वालों की बढ़ती तादाद को देखते हुए हमारा मानना है कि भारत में यह बहुत सफल होगा।

उन्होंने बताया ‘‘होमशॉप18 डाट काम की बिक्री में 300 फीसद की बढ़ोतरी हुई और ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक और जीवनशैली से जुड़े उत्पाद अपराह्न तक बिक गए।’’

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
2 भारतीय मसालों पर UK ने पैनी की नजर, बढ़ाई निगरानी, क्वालिटी के नए पैमाने जोड़े