हमारी मानसिकता है भारत को पर्यटन केंद्र बनाने की राह में रोड़ा : पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि पर्यटन उद्योग में भारत में रोजगार पैदा करने की बड़ी क्षमता है, लेकिन एक चीज जो इसे रोक रही है, वह 'हमारी मानसिकता' है. मोदी ने कहा कि पर्यटन केवल सरकारी विज्ञापनों के माध्यम से नहीं बढ़ सकता, लेकिन इसे लोगों के द्वारा फैलाने की जरूरत है.

पीएम मोदी ने कहा है कि देश में पर्यटन केवल सरकारी विज्ञापनों के माध्यम से नहीं बढ़ सकता, इसे लोगों द्वारा फैलाने की जरूरत है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि पर्यटन उद्योग में भारत में रोजगार पैदा करने की बड़ी क्षमता है, लेकिन एक चीज जो इसे रोक रही है, वह 'हमारी मानसिकता' है. मोदी ने कहा कि पर्यटन केवल सरकारी विज्ञापनों के माध्यम से नहीं बढ़ सकता, लेकिन इसे लोगों के द्वारा फैलाने की जरूरत है.

मोदी ने कहा, "लेकिन हमारी मानसिकता ऐसी है कि यदि हम किसी जगह पर जाएं और इसे खूबसूरत खोज लें, तो पहली बात हम कहेंगे कि ऐसा महसूस नहीं होता है कि हम भारत में हैं. फिर हम भारत में पर्यटन कैसे बढ़ा सकते हैं?" मोदी ने कहा, "यदि हम अपनी विरासत पर गर्व महसूस नहीं करते हैं, तो हम बाहरी लोगों को ऐसा करने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं."

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने कहा, अरविंद पनगढ़िया ने चुपचाप बहुत चमत्कारी काम किए

मोदी ने ये बातें नीति आयोग की 'चैंपियंस ऑफ चेंज' कार्यक्रम में लगभग 200 युवा सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि पर्यटन में एक अनजान 'अज्ञात' तत्व का डर होता है, लेकिन जब कोई वहां से जुड़े अनुभव साझा करता है, तो वह डर दूर हो जाता है.

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने भारत को तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था में बदल डाला : हर्षवर्द्धन

पीएम ने कहा, "इसलिए पर्यटन विज्ञापन के माध्यम से नहीं, बल्कि मुंह के शब्द के माध्यम से बढ़ सकता है .. मुझे लगता है कि सरकारों से ज्यादा, लोग हैं जो पर्यटन को बढ़ावा दे सकते हैं." मोदी ने कहा कि भारतीयों को अपनी संपत्ति और अपनी विरासत को प्रोत्साहित करने की प्रकृति नहीं है. उन्होंने कहा, "हमारे पास ऐसी समृद्ध विरासत है कि यदि हम इसे दुनिया के साथ पेश करते हैं, तो वे लाइन लगाए खड़े होंगे."

VIDEO : विकास जन आंदोलन नहीं बन सका


प्रधानमंत्री ने कहा कि पर्यटन में रोजगार सृजन की बहुत संभावनाएं हैं और सभी को इसे प्रोत्साहित करने और भारतीय विरासत को बढ़ावा देने के लिए अपने स्वभाव को बदलने के लिए एक साथ आने की जरूरत है.
(इनपुट एजेंसियों से)

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 पहले हाफ में बाजार में सपाट कारोबार, निफ्टी 22,480 के करीब बंद; IT, FMCG चढ़े
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM