Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमत में पिछले 2 सप्ताह से नहीं हुई बढ़ोतरी, जानें अपने शहर का रेट

Petrol-Diesel Price: देश की राजधानी दिल्‍ली की करे तो यहां पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है, वहीं डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. ज्ञात हो कि मूल्य वर्धित कर (वैट) के कारण देश के अलग-अलग राज्यों में तेल की कीमतें अलग-अलग होती है.

Petrol-Diesel Price: तेल की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है

भारत में  पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 14 वें दिन कोई बढ़ोतरी नहीं देखने को मिली. बुधवार को भी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई परिवर्तन न करते हुए कीमत को स्थिर बनाए रखा है. बताते चलें कि कीमतों में अंतिम बार परिवर्तन 2 सप्ताह पहले 6 अप्रैल को किया गया था. देश में सबसे अधिक कीमत मुंबई में  है. मुंबई में  पेट्रोल 120.51 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, जबकि डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर है.  

बात अगर देश की राजधानी दिल्‍ली की करे तो यहां पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर पर बनी हुई है, वहीं डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. ज्ञात हो कि मूल्य वर्धित कर (वैट) के कारण देश के अलग-अलग राज्यों में तेल की कीमतें अलग-अलग होती है.

चार बड़े शहरों में तेल की कीमतें:

शहर पेट्रोल डीज़ल
दिल्ली 105.41 96.67
कोलकाता 115.12 99.83
मुंबई 120.51 104.77
चेन्नई 110.85 100.85
स्रोत : इंडियन ऑयल

 ऐसे चेक करें अपने शहर में तेल के दाम

देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित किए जाते हैं. ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं. अच्छी बात है कि आप घर बैठे ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा.

गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) द्वारा अपने आर्थिक विकास के पूर्वानुमानों में कटौती के बाद कच्चे तेल की कीमत में बुधवार को 1% की वृद्धि देखी गयी. ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स में 96 सेंट की बढ़ोतरी हुई और 108.21 प्रति बैरल पर पहुंच गया. वहीं अगले महीने का डब्ल्यूटीआई क्रूड वायदा अनुबंध, जो बुधवार को समाप्त हो रहा है, 1.19 डॉलर या 1.2% बढ़कर 103.75 डॉलर प्रति बैरल हो गया. दूसरे महीने का अनुबंध 1.18 डॉलर या 1.2% बढ़कर 103.23 डॉलर प्रति बैरल हो गया. बताते चलें कि मंगलवार को अस्थिर कारोबार में दोनों बेंचमार्क 5.2% तक गिर गए.(एजेंसियों के इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें- 
कच्चे तेल की कीमतों में फिर से आया उछाल, पिछले सप्ताह के मुकाबले 8 फीसदी से ज्यादा बढ़े दाम

Video : पेट्रोल-डीजल महंगा होने से ट्रांसपोर्टरों की बढ़ी मुश्किलें, सरकार से लगाई दाम कम करने गुहार

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 दूसरे हाफ में प्री-ओपन में बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; FMCG में बढ़त
2 आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल
3 FIIs ने की 1,617 करोड़ रुपये की खरीदारी, देश का फॉरेक्स रिजर्व बढ़कर $644.15 बिलियन
4 Lok Sabha Elections 2024: ड्रीम सिटी में 2047 का सपना लेकर आया हूं, हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला: PM