क्यों सुनहरा है डायग्नॉस्टिक इंडस्ट्री का भविष्य? डॉ अरविंद लाल से समझ लीजिए

डायग्नॉस्टिक इंडस्ट्री को काफी वक्त तक नजरअंदाज किया गया, अब लोगों की इसकी जरूरत का एहसास हो रहा है: डॉ अरविंद लाल

फार्मा और हॉस्पिटल सेक्टर के बीच डायग्नॉस्टिक इंडस्ट्री काफी तेजी से बढ़ रही है. इस सेक्टर में क्या नया चल रहा है और डायग्नॉस्टिक इंडस्ट्री का भविष्य कैसा है ये समझने के लिए हमने बात की इस इंडस्ट्री के दिग्गज, डॉ लाल पैथलैब्स के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन, डॉ अरविंद लाल से. उनका कहना है, 'डायग्नॉस्टिक इंडस्ट्री को काफी वक्त तक नजरअंदाज किया गया, अब लोगों की इसकी जरूरत का एहसास हो रहा है. मरीजों के इलाज के लिए डायग्नॉसिस काफी जरूरी होता है. कोविड के वक्त लोगों को लैब्स की जरूरत का अंदाजा हुआ'.

डॉ लाल का कहना है, 'वेलनेस और प्रिवेंटिव टेस्टिंग को बढ़ाने की जरूरत है. उम्मीद है मिडिल क्लास भी प्रिवेंटिव टेस्टिंग पर खर्च बढ़ाएगा. जितनी टेस्टिंग बढ़ेगी, देश की तंदुरुस्ती उतनी ही ज्यादा बढ़ेगी'.

डॉ लाल ने प्रिवेंटिव टेस्टिंग से लेकर इंडस्ट्री की ग्रोथ पर कई अहम बातें कहीं. साथ ही उन्होंने कुछ ऐसे टेस्ट भी बताए जो हर किसी को नियमित अंतराल पर कराने चाहिए ताकि किसी बड़ी बीमारी का अंदाजा वक्त से पहले लगाया जा सके.

डॉ अरविंद लाल के साथ पूरी बातचीत यहां देखें.