समय से पहले हासिल हुआ 20% एथेनॉल ब्लेंडिंग का लक्ष्य, अब 2030 तक 30% पर फोकस

2014 में 27,900 पेट्रोल पम्प पर ब्लेंडेड तेल उपलब्ध था. एक दशक बाद, भारत के सभी पेट्रोल स्टेशनों पर ब्लेंडेड पेट्रोल की सप्लाई हो रही है.

Source: Canva

भारत 2030 तक अपनी एथेनॉल ब्लेंडिंग टारगेट को 20% से बढ़ाकर 30% करने की तैयारी में है, क्योंकि उसने पहले तय लक्ष्य को पांच साल पहले ही हासिल कर लिया, InCred की रिपोर्ट में ये कहा गया है.

मार्च 2025 में 20% ब्लेंडिंग का लक्ष्य हासिल कर लिया गया था. इनक्रेड ने भारतीय चीनी और बायो-एनर्जी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के डायरेक्टर दीपक बल्लानी के हवाले से कहा, 'इस साल हमने पहले ही लगभग 19-20% ब्लेंडिंग कर लिया है. इसे 2030 के लक्ष्य से पांच साल पहले ही हासिल कर लिया गया है.'

इनक्रेड ने एक नोट में कहा, 'पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि संशोधित 30% लक्ष्य को इंटर-मिनिस्टीरियल मंजूरी मिल चुकी है.' ये लक्ष्य सरकार की ऊर्जा सुरक्षा बढ़ाने, किसानों की आय को सपोर्ट करने और कार्बन एमिशन को कम करने की रणनीति का हिस्सा है.

योजना से पहले ब्लेंडिंग में बढ़ोतरी

पिछले कुछ सालों में देश में एथेनॉल ब्लेंडिंग स्तर को लगातार बढ़ाया गया है. मार्च 2023 को खत्म वित्त वर्ष में औसत ब्लेंडिंग 12.06% थी, जो अगले वित्त वर्ष में बढ़कर 14.6% हो गई. फरवरी 2025 तक ये 19.6% तक पहुंच गई और इसके तुरंत बाद 20% का आंकड़ा पार हो गया.

वित्त वर्ष 2023-24 में कुल 7.07 बिलियन लीटर एथेनॉल ब्लेंड किया गया. तेल मार्केटिंग कंपनियों ने इस दौरान 9.96 बिलियन लीटर का आवंटन किया, जो एक नया रिकॉर्ड है.

कार्बन उत्सर्जन में कमी और इंपोर्ट सेविंग्स

पिछले एक दशक में एथेनॉल प्रोग्राम से कई ठोस नतीजे निकलक सामने आए हैं. भारत ने 20 मिलियन मीट्रिक टन कच्चे तेल का विकल्प ढूंढा और 62.6 मिलियन मीट्रिक टन कार्बन उत्सर्जन को रोका. सरकार का अनुमान है कि इससे 1.2 लाख करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा की बचत हुई. एथेनॉल खरीद से किसानों को 1.04 लाख करोड़ रुपये का भुगतान भी हुआ.

ज्यादा पेट्रोल पंप खोलने की मांग

2014 में 27,900 पेट्रोल पंप्स पर ब्लेंडेड तेल उपलब्ध था. एक दशक बाद, भारत के सभी पेट्रोल स्टेशनों पर ब्लेंडेड पेट्रोल की सप्लाई हो रही है.

सरकार ये समीक्षा कर रही है कि 30% लक्ष्य तक पहुंचने के लिए चरणबद्ध या एकीकृत नजरिया अपनाया जाए. भारतीय चीनी और बायो-एनर्जी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ने E100 रिटेल पंप की पहुंच बढ़ाने की मांग की है.