यस बैंक का चौथी तिमाही में मुनाफा 29% बढ़कर 1,179 करोड़ रुपये

निजी क्षेत्र के यस बैंक का एकल शुद्ध लाभ 2017-18 की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 29 प्रतिशत बढ़कर 1,179.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 2016-17 की जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का मुनाफा 914.12 करोड़ रुपये था. बैंक ने नियामकीय जानकारी में कहा कि इस अवधि में उसकी कुल आय 27.8 प्रतिशत बढ़कर 7,163.95 करोड़ रुपये हो गयी, जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 5,606.38 करोड़ रुपये थी.

यस बैंक.

निजी क्षेत्र के यस बैंक का एकल शुद्ध लाभ 2017-18 की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में 29 प्रतिशत बढ़कर 1,179.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. 2016-17 की जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का मुनाफा 914.12 करोड़ रुपये था. बैंक ने नियामकीय जानकारी में कहा कि इस अवधि में उसकी कुल आय 27.8 प्रतिशत बढ़कर 7,163.95 करोड़ रुपये हो गयी, जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 5,606.38 करोड़ रुपये थी. 

आलोच्य अवधि के दौरान बैंक की ब्याज से शुद्ध आय 31.4 प्रतिशत बढ़कर 2,154.20 करोड़ रुपये हो गयी. इसी के साथ गैर-ब्याज आय 13 प्रतिशत बढ़कर 1,421 करोड़ रुपये हो गयी. वार्षिक आधार पर, 2017-18 में बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़कर 4,233.22 करोड़ रुपये रहा, जो कि 2016-17 में 3,339.89 करोड़ रुपये था. 

बैंक की एकीकृत शुद्ध आय 2016-17 में 20,642.80 करोड़ रुपये से बढ़कर 2017-18 में 25,561.75 करोड़ रुपये हो गयी.  परिसंपत्ति के मोर्च पर , 2017-18 में बैंक का सकल एनपीए गिरकर कुल कर्ज का 1.28 प्रतिशत पर आ गया, जो कि 2016-17 में 1.52 प्रतिशत था. 

मूल्य के आधार पर, सकल एनपीए या फंसे कर्ज मार्च 2018 के अंत में 2,626.80 करोड़ रुपये रहा , जो कि एक साल पहले 2,016 करोड़ रुपये था. बैंक के निदेशक मंडल की आज हुई बैठक में 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 2.70 रुपये या 135 प्रतिशत प्रति शेयर के लाभांश की सिफारिश की है. इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी.

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति