सस्ते रसोई गैस सिलेंडर का कोटा नौ से बढ़ाकर 12 किया जाएगा : मोइली

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जोरदार अपील के कुछ ही समय बाद पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने शुक्रवार को कहा कि सब्सिडी वाले सस्ते रसोई गैस सिलेंडरों का सालाना कोटा नौ से बढ़ाकर 12 किया जाएगा।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की जोरदार अपील के कुछ ही समय बाद पेट्रोलियम मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने शुक्रवार को कहा कि सब्सिडी वाले सस्ते रसोई गैस सिलेंडरों का सालाना कोटा नौ से बढ़ाकर 12 किया जाएगा। दिल्ली में आज ही अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के अधिवेशन में कांग्रेस उपाध्यक्ष गांधी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से सस्ते एलपीजी सिलेंडरों का कोटा बढ़ाकर 12 करने की पुरजोर अपील की।

गांधी की इस मांग के तुरंत बाद मोइली का यह बयान आया है। हालांकि, पिछले सप्ताह तक मोइली लगातार कहते रहे थे कि सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों की संख्या बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

मोइली ने आज कहा कि मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद सब्सिडी वाले सिलेंडरों का कोटा बढ़ाने की घोषणा की जाएगी। उन्होंने कहा, 'मंत्रिमंडल इस पर जल्द विचार करेगा।' पेट्रोलियम मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि मोइली का निर्देश आने के बाद इस बारे में प्रस्ताव मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) या राजनीतिक मामलों पर मंत्रिमंडल की समिति (सीसीपीए) के पास भेजा जाएगा।

गांधी ने एआईसीसी के सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि परिवारों के लिए सालाना नौ सस्ते सिलेंडरों का कोटा पर्याप्त नहीं है। इसे बढ़ाकर 12 किया जाना चाहिए।

मोइली ने इससे पहले इसी सप्ताह कहा था कि 89.2 प्रतिशत एलपीजी ग्राहक साल के दौरान नौ सिलेंडरों का ही उपयोग करते हैं। सिर्फ 10 प्रतिशत को अपनी अतिरिक्त जरूरत के लिए बाजार मूल्य पर रसोई गैस सिलेंडर लेना पड़ता है। उन्होंने कहा था कि यदि सस्ते सिलेंडर का कोटा बढ़ाकर 12 किया जाता है, तो 97 फीसद परिवार इसके दायरे में आ जाएंगे। यानी सिर्फ तीन प्रतिशत को अपनी अतिरिक्त जरूरत के लिए बाजार मूल्य पर सिलेंडर लेना होगा।

अधिकारियों ने बताया कि सब्सिडी वाले सिलेंडरों का कोटा बढ़ाने से ईंधन सब्सिडी का बोझ 3,300 से 5,800 करोड़ रुपये तक बढ़ेगा।

सब्सिडी बिल में कमी लाने के लिए सरकार ने सितंबर, 2012 में सब्सिडी वाले सिलेंडरों की सालाना सीमा छह तय की थी। जनवरी, 2013 में सब्सिडी वाले सिलेंडरों का कोटा बढ़ाकर नौ किया गया।

अपने कोटा वाले सिलेंडरों का इस्तेमाल कर चुके ग्राहकों को बाजार मूल्य पर यानी 1,258 रपये में सिलेंडर लेना होता है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम 414 रुपये है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 घाटकोपर होर्डिंग हादसे के मामले में ब्लेम गेम शुरू, BMC का दावा- GRP ने दी थी होर्डिंग लगाने की इजाजत
2 बाजार में रही तेजी; निफ्टी 22,200 के करीब बंद, मेटल, ऑटो चढ़े
3 बिग बी और अनिल कपूर के बाद जैकी श्रॉफ पहुंचे दिल्‍ली हाईकोर्ट की शरण में, ये है पूरा मामला
4 Lok Sabha Elections 2024: चौथे फेज में भी वोटर टर्नआउट में गिरावट, फिर भी पहले की तुलना में दिख रहा सुधार
5 Bharti Airtel Q4 Results: अनुमान से कमजोर नतीजे, मुनाफा 2% बढ़ा, ARPU भी सपाट