मई में सब्जी और दालों की कीमतें घटने से मुद्रास्फीति 2.18 प्रतिशत के रिकार्ड निचले स्तर पर

सब्जी और दाल जैसी खाने-पीने की वस्तुओं के सस्ता होने से खुदरा मुद्रास्फीति मई में रिकार्ड 2.18 प्रतिशत के निम्न स्तर पर आ गई. हालांकि इस दौरान फल थोड़ा महंगे रहे.

प्रतीकात्मक चित्र

सब्जी और दाल जैसी खाने-पीने की वस्तुओं के सस्ता होने से खुदरा मुद्रास्फीति मई में रिकार्ड 2.18 प्रतिशत के निम्न स्तर पर आ गई. हालांकि इस दौरान फल थोड़ा महंगे रहे. आलोच्य महीने में कपड़ा, आवास, ईंधन और बिजली की दरें सस्ती हुईं.

खुदरा मुद्रास्फीति का मई का आंकड़ा इसका रिकार्ड न्यूनतम स्तर है. अप्रैल 2017 में यह 2.99 प्रतिशत और मई 2016 में यह 5.76 प्रतिशत थी. कुल मिलाकर खाद्य मुद्रास्फीति में आलोच्य महीने में 1.05 प्रतिशत की गिरावट आई.

मई में सब्जियों की कीमतें सालाना आधार पर 13.44 प्रतिशत नीचें रहीं. दाल-दलहनों के भाव एक साल पहले की तुलना में 19.45 प्रतिशत नीचे रहे. इस महीने की शुरुआत में रिजर्व बैंक ने मुद्रास्फीति के जोखिम का हवाला देते हुए प्रमुख नीतिग दर रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?