'डॉलर के मुकाबले रुपया छह माह में और मजबूत होगा'

वैश्विक बैंक बार्कले की एक अनुसंधान रिपोर्ट के अनुसार रुपये को लेकर ज्यादातर निवेशकों का रुख सकारात्मक है। उनका मानना है कि अगले छह माह में रुपया मौजूदा स्तर पर टिका रहेगा या फिर मजबूत होगा।

विदेशी निवेशकों को भरोसा है कि अगले छह माह में रुपया डॉलर की तुलना में मजबूत होगा। हालांकि विदेशी निवेशकों को चालू खाते का घाटा प्रमुख जोखिम के रूप में दिख रहा है, लेकिन उनका मानना है कि डालर 55 रुपये के नीचे ही रहेगा।

वैश्विक बैंक बार्कले की एक अनुसंधान रिपोर्ट के अनुसार रुपये को लेकर ज्यादातर निवेशकों का रुख सकारात्मक है। उनका मानना है कि अगले छह माह में रुपया मौजूदा स्तर पर टिका रहेगा या फिर मजबूत होगा।

हालांकि, चालू खाते के घाटे को वृहद आर्थिक जोखिम माना जा रहा है। 29 अप्रैल से 10 मई के दौरान किए गए सर्वेक्षण में 40 निवेशकों के विचार लिए गए। 70 फीसदी का कहना था कि वे निवेश कर चुके हैं या करने जा रहे हैं। वहीं 88 फीसदी की राय थी कि अगले छह माह के समय में डॉलर के साथ रुपये की विनियम दर 55 के नीचे रहेगी।

ऋण बाजारों पर केंद्रित सर्वेक्षण में कहा गया है कि भारतीय ऋण पत्रों ने उभरते एशिया के बांड से बेहतर प्रदर्शन किया है। भारत सरकार के बांड में निवेश में सबसे बड़ी बाधा विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का पंजीकरण तथा जटिल नियम हैं। करीब 83 फीसदी निवेशकों का कहना था कि पंजीकरण प्रक्रिया और जटिल नियम उनके रास्ते की सबसे बड़ी बाधा हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 बिहार के पूर्व डिप्‍टी CM सुशील मोदी का दिल्‍ली के एम्‍स में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे BJP लीडर
3 गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से मेलिंडा गेट्स का इस्‍तीफा, 7 जून को होगा आखिरी दिन
4 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश