अगली सरकार के एजेंडे से तय होगी एसएंडपी की भारत रेटिंग

एसएंडपी ने कहा कि वह आम चुनाव के बाद भारत की सावरेन रेटिंग की समीक्षा करेगी। आम चुनाव के बाद आने वाली नई सरकार आर्थिक वृद्धि बढ़ाने की यदि कोई विश्वसनीय योजना लाने में असफल रहती है तो भारत की रेटिंग घट सकती है।

वैश्विक रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स (एसएंडपी) ने बुधवार को कहा कि वह आम चुनाव के बाद भारत की सावरेन रेटिंग की समीक्षा करेगी। आम चुनाव के बाद आने वाली नई सरकार आर्थिक वृद्धि बढ़ाने की यदि कोई विश्वसनीय योजना लाने में असफल रहती है तो भारत की रेटिंग घट सकती है।

एसएंडपी ने एक बयान में कहा, ‘चुनाव से पहले राजकोषीय घाटे या वाह्य खाते में अप्रत्याशित कमी की स्थिति को छोड़ दें तो हमें उम्मीद है कि भारत की रेटिंग की अगले आम चुनाव के बाद होगी जबकि नई सरकार अपनी नीतियों की घोषणा करेगी।’

एजेंसी ने नकारात्मक दृष्टिकोण के साथ ‘बीबीबी माइनस’ की रेटिंग बरकरार रखी है।

‘बीबीबी-माइनस’ निवेश के मामले में सबसे निचली श्रेणी है। इससे नीचे की श्रेणी में आने का मतलब होगा देश को ‘कबाड़’ की श्रेणी में डाल देना। इस श्रेणी में भारत के आने से कंपनियों के लिए विदेशों से कर्ज जुटाना महंगा हो जाएगा। एस एण्ड पी ने इस साल अप्रैल में भारत के प्रति अपना दृष्टिकोण ‘नकारात्मक’ कर दिया है।

भारतीय अर्थव्यवस्था ने वर्ष 2012-13 में पांच प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इसमें 4.4 प्रतिशत की पिछले चार साल की सबसे कम वृद्धि दर्ज की गई।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय