इस अमेरिकी स्टार्टअप को भारत में एंट्री के लिए मिला 5 लाख डॉलर का निवेश

सैन फ्रांसिस्को की एक स्टार्टअप कंपनी जिसका नाम 8टीवी है को 5 लाख अमेरिकी डॉलर (3.34 करोड़ रुपये) का निवेश मिला है. इस स्टार्टअप में निवेश करने वालों में रेडक्लिफ कैपिटल के मैनेजिंग पार्टनर धीरज जैन, गूगल के कार्यकारी टिडर कार्मेली और एंजेल इंवेस्टर थॉमस कोर्टे भी हैं.

सैन फ्रांसिस्को की एक स्टार्टअप कंपनी जिसका नाम 8टीवी है को 5 लाख अमेरिकी डॉलर (3.34 करोड़ रुपये) का निवेश मिला है. इस स्टार्टअप में निवेश करने वालों में रेडक्लिफ कैपिटल के मैनेजिंग पार्टनर धीरज जैन, गूगल के कार्यकारी टिडर कार्मेली और एंजेल इंवेस्टर थॉमस कोर्टे भी हैं.

विभिन्न ब्रांड्स के लिए वीडियो नेटवर्क के संक्षिप्त रूप की सेवा देने वाली इस कंपनी में अमेजॉन ने भी एक लाख अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है. सिलिकॉन वैली में एंजेलपैड से निकली इस स्टार्टअप कंपनी के ग्राहकों में यूनिलिवर जैसी कंपनियां शामिल हैं. 8टीवी के संस्थापक लियोन क्रूचली ने निवेशकर्ताओं के बारे में जानकारी दी.

इस निवेश को कंपनी को मजबूती देने और भारत जैसे नए बाजारों में जाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. रेडक्लिफ कैपिटल के अर्ली स्टेज इंवेस्टमेंट लीड आधार गांधी ने कहा, 'रेडक्लिफ के निवेश ने 8टीवी के लिए भारत सहित एशियाई बाजारों के दरवाजे खोल दिए हैं. भारत में डिजिटल मार्केट तेजी से फल-फूल रहा है और यह 8टीवी के लिए आकर्षक मौका है.' उन्होंने कहा, डिजिटल रूप से सशक्त उपभोक्ताओं की जरूरतों पर खरा उतरने व उनके लिए हमेशा प्रासंगिक बने रहने के लिए ब्रांड्स कड़ी मेहनत कर रहे हैं और यही 8टीवी जैसी कंपनियों के लिए मौका है.

क्रूचली ने बताया, हमने कई एफएमसीजी ब्रांड्स के साथ काम किया है और पाया है कि ज्यादातर ग्राहकों से संवाद स्थापित करने की बजाय उन तक अपने उत्पादों का प्रसारण भर कर रहे थे. ब्रांड्स को अपने ग्राहकों के साथ सार्थक संबंध बनाने की जरूरत है, अन्यथा वे खत्म हो जाएंगे. यह समस्या है जिसका समाधान 8टीवी देगा. भारत में 8टीवी 'द मैन कंपनी' के साथ अपनी पारी की शुरुआत करेगा, जो पुरुषों के लिए सौंदर्य उत्पाद बनाती है.

'भारत में डिजिटल विज्ञापन' रिपोर्ट के जिसे इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) और आईएमआरबी इंटरनेशनल की संयुक्त रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर 2015 के अंत तक भारत में डिजिटल विज्ञापन बाजार 5200 करोड़ रुपये का है. भारत में डिजिटल विज्ञापन का बाजार भारत में कुल विज्ञापन का सिर्फ 12 फीसदी ही है. इस साल के अंत तक इसके 7044 करोड़ यानी करीब 35 फीसदी पर पहुंचने का अनुमान है.

लेखक PTI
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?