सहारा मामले में सेबी का खर्च 55 करोड़ रुपये पर पहुंचा

बांडधारकों की पहचान की पुष्टि के बाद सहारा समूह की दो कंपनियों द्वारा निवेशकों को 24,000 करोड़ रुपये की रकम लौटाने के काम को सेबी को पूरा करवाना है। सहारा को इस पूरे बिल की अदायगी करनी होगी।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को सहारा समूह से उसके निवेशकों का 24,000 करोड़ रुपया लौटाने के काम पर भारी खर्च करना पड़ रहा है। इन बांड धारकों की पहचान की पुष्टि के बाद सहारा समूह की दो कंपनियों द्वारा इनको पैसा लौटाने के काम को सेबी को पूरा करवाना है।

इस काम पर अभी तक सेबी का 55 करोड़ रुपये खर्च हो चुका है और सहारा को इस पूरे बिल की अदायगी करनी होगी। इस बहुचर्चित मामले में सेबी का अंतिम खर्च बिल कहीं अधिक रह सकता है। अभी तक सिर्फ दो अनुबंधों स्टोरेज और निवेशकों के दस्तावेजों की जांच पर ही 55.85 करोड़ रुपये की लागत आ चुकी है।

उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार बाजार नियामक सहारा के तीन करोड़ से अधिक निवेशकों की पहचान की जांच कर रहा है। न्यायालय ने निर्देश दिया है कि इस काम पर आने वाले पूरे खर्च का भुगतान सहारा को ही करना होगा।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सेबी ने स्टोरेज डिजिटलीकरण तथा निवेशकों के दस्तावेजों की जांच का काम स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को दिया है। यह अनुबंध 25.97 करोड़ रुपये का है। इसके अलावा इस मामले में विमोचन या रिडेम्पशन संबंधी काम का ठेका यूटीआई इन्फ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज को 29.88 करोड़ रुपये में दिया गया है।

इस पूरे मामले को देखने के लिए उच्चतम न्यायालय ने एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की नियुक्ति की है, जिन्हें मासिक पांच लाख रुपये दिए जा रहे हैं। इसके अलावा उनकी यात्रा, आवास और अन्य खर्चे अलग हैं। यह सारी राशि सेबी को खर्च करनी हो, जो बाद में सहारा समूह से वसूली जाएगी।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 बाजार में रिकवरी, निफ्टी 22,450 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?