उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स स्थिर, बाजार में लगातार दूसरे सप्ताह रही तेजी

उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के बीच बीएसई का सेंसेक्स शुक्रवार के कारोबार के दौरान सात महीने की ऊंचाई को छूने के बाद बिकवाली दबाव बढ़ने से 27,000 अंक से नीचे लगभग स्थिर बंद हुआ। हालांकि, सेंसेक्स व निफ्टी में साप्ताहिक आधार पर लगातार दूसरे सप्ताह मजबूती का रुख रहा।

प्रतीकात्मक फोटो

उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के बीच बीएसई का सेंसेक्स शुक्रवार के कारोबार के दौरान सात महीने की ऊंचाई को छूने के बाद बिकवाली दबाव बढ़ने से 27,000 अंक से नीचे लगभग स्थिर बंद हुआ। हालांकि, सेंसेक्स व निफ्टी में साप्ताहिक आधार पर लगातार दूसरे सप्ताह मजबूती का रुख रहा।

कारोबारियों का कहना है कि भारतीय रिजर्व बैंक की अगले सप्ताह आने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले बाजार भागीदारों के सतर्क रुख के चलते व्यापार धारणा प्रभावित हुई। इसके साथ ही अमेरिका के जारी होने वाले गैर-कृषि रोजगार के आंकड़ों को लेकर भी निवेशकों में सतर्कता देखी गई क्योंकि इन आंकड़ों से ही फेडरल रिजर्व की ब्याज दर की दिशा तय होगी।

मजबूत व्यापक आर्थिक आंकड़े, मॉनसून अच्छा रहने के अनुमान तथा सतत एफआईआई प्रवाह से बीएसई का 30 शेयर आधारित सूचकांक शुरुआती कारोबार में मजबूत रहा। सुबह यह 26,919.23 अंक पर मजबूत खुला और शुरुआत में ही सात महीने के नए उच्च स्तर 27008.14 अंक को छू गया। हालांकि, बाद में चुनिंदा शेयरों में मुनाफा बिकवाली के कारण यह 26,792.07 अंक तक लुढ़का और आखिरकार 0.11 अंक की मामूली गिरावट के साथ 26,843.03 अंक पर बंद हुआ।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 बाजार में तेजी, निफ्टी 22,500 के करीब; बैंक, ऑटो में बढ़त
2 Brokerage View: M&M, HAL, बायोकॉन पर क्या कहते हैं ब्रोकरेज, कितना रखा टारगेट प्राइस?
3 शनिवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, 18 मई को NSE-BSE में फिर से होगी DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग
4 भारतीय इकोनॉमी इस साल 6.9% की दर से बढ़ेगी! UN ने बढ़ाया ग्रोथ अनुमान, क्‍या हैं कारण?