शेयर बाजार में तेजी पर लगा विराम, 274 अंक की गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स

कंपनियों के कमजोर तिमाही वित्तीय परिणाम का असर बाजार पर पड़ा और पिछले दो दिनों से जारी तेजी पर शुक्रवार को विराम लग गया. बीएसई सेंसेक्स 274 अंक टूटकर करीब दो सप्ताह के न्यूनतम स्तर 27,035 पर बंद हुआ.

शेयर बाजारों में गिरावट पर कारोबार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कंपनियों के कमजोर तिमाही वित्तीय परिणाम का असर बाजार पर पड़ा और पिछले दो दिनों से जारी तेजी पर शुक्रवार को विराम लग गया. बीएसई सेंसेक्स 274 अंक टूटकर करीब दो सप्ताह के न्यूनतम स्तर 27,035 पर बंद हुआ.

डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,400 अंक के नीचे आ गया. गिरावट का सर्वाधिक असर बैंक शेयरों पर पड़ा. कमजोर शुरुआत के बाद 30 शेयरों वाला सेंसेक्स पूरे कारोबार के दौरान नकारात्मक दायरे में रहा और अंत में 274.10 अंक या एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 27,034.50 अंक पर बंद हुआ. दस जनवरी को यह स्तर देखा गया. कारोबार के दौरान यह 27,264.41 से 27,009.81 अंक के दायरे में रहा. पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 72.94 अंक मजबूत हुआ था.

एनएसई निफ्टी भी 85.75 अंक या 1.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,349.35 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,423.65 से 8,340.95 अंक के दायरे में रहा. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 203.56 अंक या 0.74 प्रतिशत तथा निफ्टी 51 अंक या 0.60 प्रतिशत नीचे आये. सर्वाधिक नुकसान बैंक क्षेत्र में रहा. निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक के शेयर में 6.86 प्रतिशत की गिरावट रही. बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 73 प्रतिशत घटकर 580 करोड़ रुपये रहने से बैंक का शेयर नीचे आया. आईसीआईसीआई बैंक में भी बिकवाली दबाव रहा और यह 2.34 प्रतिशत गिरकर 263.40 रुपये पर रहा. वहीं एसबीआई में 2.83 प्रतिशत की गिरावट रही.

जियोजीत बीएनपी परिबा फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘कल तक कंपनियों के तिमाही परिणाम उम्मीद से थोड़े बेहतर आ रहे थे और बाजार इसे सकारात्मक रूप से ले रहा था. हालांकि कुछ कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजे को देखने के बाद उन्होंने सतर्क रुख अपना लिया.’ सेंसेक्स के 30 शेयरों में 24 नुकसान में और छह लाभ में रहे.

नुकसान में रहने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में अडाणी पोर्ट, टाटा स्टील, एनटीपीसी, एल एंड टी, ओएनजीसी, हीरो मोटो कार्प तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं. दूसरी तरफ भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, आईटीसी, बजाज ऑटो तथा एचडीएफसी बैंक 1.31 प्रतिशत तक मजबूत हुए. वैश्विक स्तर पर एशिया में हांगकांग का हैंगसेंग 0.71 प्रतिशत नीचे आया जबकि शंघाई कंपोजिट 0.70 प्रतिशत तथा जापान का निक्की 0.34 प्रतिशत मजबूत हुए. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार के दौरान गिरावट का रुख रहा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक IANS
जरूर पढ़ें
1 बाजार तेजी के साथ खुला; निफ्टी 22,300 के करीब; IT, मेटल में खरीदारी
2 Brokerage View: श्री सीमेंट्स, अपोलो टायर्स और डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर क्या है ब्रोकरेज की राय, कितना है टारगेट प्राइस?
3 Online Fake Reviews: ऑनलाइन शॉपिंग में फर्जी रिव्यू पर लगेगी लगाम, ई-कॉमर्स कंपनियों सरकार के प्रस्ताव पर सहमत