शेयर बाजार रेड ज़ोन में, सेंसेक्स 112 अंकों की गिरावट के साथ 30013 के स्तर पर

देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को गिरावट का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.46 बजे 112.74 अंकों की गिरावट के साथ 30,013.47 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 34.35 अंकों की गिरावट के साथ 9,325.55 पर कारोबार करते देखे गए.

शेयर बाजारों में गिरावट का रुख (File Photo)

देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को गिरावट का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.46 बजे 112.74 अंकों की गिरावट के साथ 30,013.47 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 34.35 अंकों की गिरावट के साथ 9,325.55 पर कारोबार करते देखे गए. 

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 15.93 अंकों की बढ़त के साथ 30,142.14 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 14.65 अंकों की बढ़त के साथ 9,374.55 पर खुला.

सरकार की तरफ से बैंकिंग और ढांचागत क्षेत्र में सुधारों को आगे बढ़ाने से उत्साहित निवेशकों ने कल बाजार में जमकर लिवाली की गई जिससे बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 30,000 अंक से ऊपर पहुंच गया था जबकि निफ्टी 9,359.90 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. सबसे ज्यादा समर्थन बैंकिंग शेयरों में देखा गया. बैंकिंग शेयरों में 9 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई.

सरकार ने बैंकों की कर्ज में फंसी राशि (एनपीए) की समस्या का समाधान करने की दिशा में कदम उठाया है. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने बैंकिंग नियमन अधिनियम में संशोधन के लिये अध्यादेश को मंजूरी दी है. इस संशोधन के तहत भारतीय रिजर्व बैंक को एनपीए की समस्या से निपटने के लिये ज्यादा अधिकार दिये जायेंगे.

(IANS, भाषा से इनपुट)

लेखक Agencies
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?