सेंसेक्स, निफ्टी में तीन फीसदी की रही तेजी

डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती, विदेशी संस्थागत निवेशकों में खरीदारी का रुझान, तरलता बढ़ाने की रिजर्व बैंक की घोषणा और इंफोसिस के सकारात्मक नतीजे की वजह से पिछले सप्ताह शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तीन फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई।

डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती, विदेशी संस्थागत निवेशकों में खरीदारी का रुझान, तरलता बढ़ाने की रिजर्व बैंक की घोषणा और इंफोसिस के सकारात्मक नतीजे की वजह से पिछले सप्ताह शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तीन फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई।

संस्थागत निवेशकों की खरीदारी की वजह से बाजार में अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार को लगातार तेजी रही और इस तरह प्रमुख सूचकांक तीन सप्ताह के सर्वोच्च स्तर पर बंद हुए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को 255.68 अंकों यानी 1.26 फीसदी की तेजी के साथ 20,528.59 पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी अंकों यानी 1.25 फीसदी की तेजी के साथ 6096.20 पर बंद हुआ।

सात अक्टूबर को सेंसेक्स 19,895.10 पर बंद हुआ था और इसके बाद लगातार चार दिन इसमें तेजी रही। इन चार दिनों में सेंसेक्स में 633.49 अंकों यानी 3.18 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। इसी तरह निफ्टी में 188.90 अंकों यानी 3.1 फीसदी की वृद्धि हुई।  

इस महीने अब तक (11 अक्टूबर) सेंसेक्स में 1148.82 यानी 5.93 फीसदी की वृद्धि हुई है। इस साल अब तक की बात करें तो सेंसेक्स में 1101.88 अंक यानी 5.67 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।

सेंसेक्स की चाल को देखें तो 19 सितंबर 2013 को यह 52 सप्ताह के सर्वोच्च स्तर 20739.69 अंक पर था और तब से इसमें 211.10 यानी 1.2 फीसदी की गिरावट हुई है। इसी तरह 28 अगस्त 2013 को यह 52 सप्ताह के निचेल स्तर 17448.71 पर था और तब से इसमें 3079.88 यानी 17.65 फीसदी की तेजी आई है।

बीएसई सेक्टर सूचकांकों में रियल्टी में सबसे ज्यादा नौ फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। सूचना प्रौद्योगिकी, प्रौद्योगिकी, पूंजीगत वस्तु, परिवहन और बैंकिंग सूचकांकों में चार से छह फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।
 
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही। मिडकैप में जहां 2.4 फीसदी की वृद्धि रही वहीं स्मॉलकैप में 2.7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
 
बीएसई में कुल कारोबार (टर्नओवर) शुक्रवार को 2120 करोड़ रुपये रहा, जो कि गुरुवार को 1902 करोड़ रुपये रहा था।

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही, जबकि बाकी में गिरावट दर्ज की गई।

इस सप्ताह के प्रमुख घटनाक्रमों में पिछले माह के मुकाबले अगस्त माह में औद्योगिक उत्पादन में मंद वृद्धि रही। केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इसमें 0.6 फीसदी की वृद्धि रही, जबकि पिछले अगस्त महीने में यह वृद्धि दो फीसदी थी।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने भारत के विकास दर का अनुमान पूर्व में व्यक्त किए गए 5.7 फीसदी से घटाकर 3.75 कर दिया है।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Market Closing: पांच दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक; निफ्टी 98 अंक चढ़कर बंद, मेटल, ऑयल और गैस में खरीदारी
2 बाजार में रही मजबूती, निफ्टी 22,050 के करीब बंद, एनर्जी, मेटल, FMCG चढ़े
3 Akshaya Tritiya 2024: गोल्‍ड का इलेक्‍शन कनेक्‍शन! चुनावों के दौरान कैसी रही है सोने की डिमांड, इस बार क्‍या है उम्‍मीदें?