नए साल में सेंसेक्स 52 सप्ताह के ऊपरी स्तर पर

भारतीय शेयर बाजारों ने नए साल की शुरुआत शानदार ढंग से की और मंगलवार को साल के पहले ही दिन एक प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 154.10 अंकों की तेजी के साथ 52 सप्ताह के ऊपरी स्तर 19,580.81 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 45.75 अंकों की तेजी के साथ 5,950.85 पर बंद हुआ।

भारतीय शेयर बाजारों ने नए साल की शुरुआत शानदार ढंग से की और मंगलवार को साल के पहले ही दिन एक प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 154.10 अंकों की तेजी के साथ 52 सप्ताह के ऊपरी स्तर 19,580.81 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 45.75 अंकों की तेजी के साथ 5,950.85 पर बंद हुआ।

अमेरिका में फिस्कल क्लिफ के नाम से पुकारे जाने वाले वित्तीय संकट को टालने के एक समझौते का कानून निर्माताओं की स्वीकृति मिल जाने के बाद भारतीय शेयर बाजारों में यह तेजी देखी गई।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 86.74 अंकों की तेजी के साथ 19,513.45 पर खुला और 154.10 अंकों यानी 0.79 फीसदी की तेजी के साथ 19,580.81 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 19,623.76 के ऊपरी और 19,508.93 के निचले स्तर को छुआ।

एक साल पहले के बंद स्तर से सेंसेक्स मंगलवार को 26.70 फीसदी ऊपर बंद हुआ है। शुक्रवार 30 दिसम्बर 2011 को सेंसेक्स 15,454.92 पर बंद हुआ था। इसके बाद 31 दिसम्बर 2011 और एक जनवरी 2012 को क्रमश: शनिवार और रविवार था और शेयर बाजार बंद थे।

सोमवार मध्य रात को अमेरिकी सीनेट ने एक बजट समझौता को पारित कर दिया, जिसके तहत मध्य वर्ग के लिए कर छूट की व्यवस्था कायम रहेगी, इससे तथाकथित फिस्कल क्लिफ फिलहाल टल गया है और इसके कारण भारतीय शेयर बाजारों में तेजी रही।

सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। जिंदल स्टील (3.26 फीसदी), हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (2.72 फीसदी), टाटा स्टील (2.33 फीसदी), आईसीआईसीआई (1.92 फीसदी) और भेल (1.90 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी दर्ज की गई।

सेंसेक्स में तीन शेयरों एनटीपीसी (0.70 फीसदी), इंफोसिस (0.44 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (0.01 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 32.55 अंकों की तेजी के साथ 5,937.65 पर खुला और 45.75 अंकों यानी 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 5,950.85 पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में निफ्टी ने 5,963.90 के ऊपरी और 5,935.20 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी का रुख रहा। मिडकैप 84.69 अंकों की तेजी के साथ 7,197.58 पर और स्मॉलकैप 72.94 अंकों की तेजी के साथ 7,452.88 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 13 सेक्टरों में तेजी दर्ज की गई। रियल्टी (2.74 फीसदी), धातु (2.13 फीसदी), बैंकिंग (1.47 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.15 फीसदी) और सार्वजनिक कम्पनियां (1.03 फीसदी) में सर्वाधक तेजी दर्ज की गई।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1930 शेयरों में तेजी और 977 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 134 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Tata की बढ़ी वैल्यू, TCS ने 'टाटा' ब्रैंड के लिए दी ₹200 करोड़ की रॉयल्टी
2 बाजार में गिरावट; निफ्टी 22,300 के नीचे; PSU बैंक, ऑटो में बिकवाली
3 आधार-पैन लिंक न हो तो भी म्‍यूचुअल फंड में कर सकते हैं निवेश! SEBI ने KYC नियमों में दी ढील