शेयर बाजार में दिनभर रही रौनक, हरे निशान के साथ निफ्टी और सेंसेक्स बंद

देश के शेयर बाजार इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन तेजी के साथ बंद हुए. 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में करीब 256 अंकों की तेजी रही जबकि 50 शेयरों वाले निफ्टी में 74  अंकों की तेजी रही. सेंसेक्स 34969  पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 10692 पर बंद हुआ. निफ्टी में आईटी और एमएनसी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए और बाकी सब हरे निशान के साथ बंद हुए. सेंसेक्स में भी आईटी, आईपीओ कंज्युमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर बाकी सब हरे निशान के साथ बंद हुए.

शेयर बाजार.

देश के शेयर बाजार इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन तेजी के साथ बंद हुए. 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में करीब 256 अंकों की तेजी रही जबकि 50 शेयरों वाले निफ्टी में 74  अंकों की तेजी रही. सेंसेक्स 34969  पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 10692 पर बंद हुआ. निफ्टी में आईटी और एमएनसी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए और बाकी सब हरे निशान के साथ बंद हुए. सेंसेक्स में भी आईटी, आईपीओ कंज्युमर ड्यूरेबल्स को छोड़कर बाकी सब हरे निशान के साथ बंद हुए. 

आज सुबह एशियाई बाजार में सकरात्मक रुख के बीच मई डेरिवेटिव्स की तेज शुरुआत के चलते सेंसेक्स में लगातार दूसरे दिन तेजी दिखाई दी. आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 180 अंक चढ़कर 34,893.20 अंक पर पहुंच गया था. वहीं करीब 11 बजे सेंसेक्स 35 हजार के पार भी चला गया था.

ब्रोकरों ने कहा कि घरेलू संस्थागत निवेशकों की निरतंर लिवाली ने भी तेजी का समर्थन किया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 179.60 अंक यानी 0.51 प्रतिशत बढ़कर 34,893.20 अंक पर पहुंच गया था. सेंसेक्स कल 212.33 अंक चढ़ा था. वहीं , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 60 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,677.80 अंक पर पहुंच गया था.

ब्रोकरों ने कहा कि मई माह के वायदा एवं विकल्प (एफ एंड ओ) अनुबंधों की शुरुआत के बाद निवेशक नए सौदे करने में जुटे हैं, जिसके चलते बाजार में तेजी रही. इसके अतिरिक्त, कंपनियों के तिमाही नतीजों में सुधार और घरेलू संस्थागत निवेशकों की निरंतर लिवाली ने भी तेजी का समर्थन किया.

तात्कालिक आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 684.11 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि विदेशी निवेशकों ने 1,056.34 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की. एशियाई बाजारों में, जापान का निक्केई सूचकांक शुरुआती कारोबार में 0.42 प्रतिशत जबकि हांग कांग का हेंग सेंग 0.31 प्रतिशत चढ़ा. शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.22 प्रतिशत गिरा.

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 विवाद सुलझा, एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू-मेंबर्स फिर होंगे बहाल
2 एयर इंडिया एक्सप्रेस के क्रू मेंबर का निलंबन वापस, सिक लीव के बाद किया था बर्खास्त
3 FY25 में सेल्स में गिरावट के लिए पूरी तरह तैयार है McDonald's India, लेकिन क्या है वजह?
4 FMCG सेक्‍टर में AI पावर्ड eB2B मॉडल कैसे बढ़ा रहा सेल, ला रहा क्रांति? कंपनी, दुकानदार और ग्राहक, तीनों के मजे!