शेयर बाजार में सपाट शुरुआत, दोनों बाजार लाल निशान के साथ खुले

देश के शेयर बाजारों में नए साल के पहले दिन जहां कारोबारी में मजबूती रही वहीं दूसरे दिन शेयर बाजार सुबह कुछ सपाट ही नजर आ रहे हैं. सुबह बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स में 137 अंक गिरावट देखी जा रही है और यह 61030 पर कारोबार कर रहा है वहीं, निफ्टी 37 अंक की गिरावट के साथ 18159 पर कारोबार कर रहा है.

शेयर बाजार में लगभग सपाट शुरुआत

देश के शेयर बाजारों में नए साल के पहले दिन जहां कारोबारी में मजबूती रही वहीं दूसरे दिन शेयर बाजार सुबह कुछ सपाट ही नजर आ रहे हैं. सुबह बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स में 137 अंक गिरावट देखी जा रही है और यह 61030 पर कारोबार कर रहा है वहीं, निफ्टी 37 अंक की गिरावट के साथ 18159 पर कारोबार कर रहा है. 

एशियाई बाजारों में मिलेजुले रुख और विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट हुई. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 159.01 अंक गिरकर 61,008.78 अंक पर आ गया. व्यापक एनएसई निफ्टी 47.65 अंक टूटकर 18,149.80 अंक पर था. सेंसेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, नेस्ले और एचडीएफसी गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.

दूसरी ओर, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस, कोटक महिंद्रा बैंक और एशियन पेंट्स में बढ़त हुई. अन्य एशियाई बाजारों में सियोल के बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई और हांगकांग के बाजारों में तेजी थी. अमेरिकी बाजार सोमवार को बंद थे. पिछले कारोबारी सत्र में, सोमवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 327.05 अंक यानी 0.54 प्रतिशत चढ़कर 61,167.79 अंक पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 92.15 अंक यानी 0.51 प्रतिशत चढ़कर 18,197.45 अंक पर बंद हुआ था.

अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 85.68 डॉलर प्रति बैरल पर था. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रुप से 212.57 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

बता दें कि सोमवार को नए साल के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती रही थी और बीएसई सेंसेक्स 327 अंक चढ़ गया था. सकारात्मक वृहद-आर्थिक आंकड़ों और वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख से बाजार को समर्थन मिला था. यह अलग बात है कि वैश्विक स्तर पर बाकी बाजार में ज्यादा तेजी नहीं थी अलबत्ता वहां गिरावट ही देखी गई थी. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 327.05 अंक यानी 0.54 प्रतिशत चढ़कर 61,167.79 अंक पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान एक समय यह 382.05 अंक तक चढ़ गया था.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 92.15 अंक यानी 0.51 प्रतिशत चढ़कर 18,197.45 अंक पर बंद हुआ था.

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 भारतीय बाजारों के लिए शानदार ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रखें
2 सिंगापुर को मिला नया प्रधानमंत्री, FIIs की बिकवाली आज भी रही जारी, अमेरिका में महंगाई घटी, मैनकाइंड फार्मा के बेहतरीन नतीजे
3 मॉनसून के स्वागत की कर लीजिए तैयारी, 31 मई को केरल में होगी पहली बारिश!