शुरुआती बढ़त के बाद बाजार में गिरावट

गुरुवार को शेयर बाजार एक बार फिर लगभग सपाट ही खुले मगर हरे निशान के साथ. सेंसेक्स में जहां सुबह 36 अंकों की तेजी देखी जा रही है वहीं निफ्टी में भी मात्र 11 अंकों की तेजी है. सेंसेक्स 60682 पर कारोबार कर रहा है वहीं निफ्टी 18055 पर कारोबार कर रहा है.

शेयर बाजार में कारोबार शुरू

गुरुवार को शेयर बाजार एक बार फिर लगभग सपाट ही खुले मगर हरे निशान के साथ. सेंसेक्स में जहां सुबह 36 अंकों की तेजी देखी जा रही है वहीं निफ्टी में भी मात्र 11 अंकों की तेजी है. सेंसेक्स 60682 पर कारोबार कर रहा है वहीं निफ्टी 18055 पर कारोबार कर रहा है.

वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच शुरुआती कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही लेकिन बाद में अस्थिरता आई. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 209.39 अंक चढ़कर 60,866.84 अंक पर आ गया. व्यापक एनएसई निफ्टी 59 अंक बढ़कर 18,101.95 अंक पर था. हालांकि बाद में दोनों सूचकांकों में अस्थिरता आई. सेंसेक्स 34.37 अंक की गिरावट के साथ 60,623.08 पर था जबकि निफ्टी 5.20 अंक चढ़कर 18,048.15 अंक पर था.

सेंसेक्स में, एनटीपीसी, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाइटन, लार्सन एंड टूब्रो, भारतीय स्टेट बैंक और एशियन पेंट्स बढ़त पाने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, पॉवर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट हुई.

अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजारों में तेजी थी. अमेरिकी बाजार बुधवार को तेजी के साथ बंद हुए थे. पिछले कारोबारी सत्र में, बुधवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 636.75 अंक या 1.04 प्रतिशत गिरकर 60,657.45 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 189.60 अंक या 1.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,042.95 अंक पर बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.03 फीसदी की बढ़त के साथ 78.64 डॉलर प्रति बैरल पर था.

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रुप से 2,620.89 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे. बता दें कि बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक का ब्योरा जारी होने से पहले निवेशकों की बिकवाली से शेयर बाजार में पिछले दो दिनो से जारी तेजी थम गई थी. इस दौरान सेंसेक्स 637 अंक टूट गया था तथा निफ्टी 18,050 अंक से नीचे आ गया था. कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों की निकासी और रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा एचडीएफसी बैंक जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट के चलते भी बाजार पर दबाव बना था.

(इनपुट भाषा से भी)

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 PM Modi NDTV Exclusive: प्रधानमंत्री रिकॉर्ड ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त, कहा- लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए करते हैं काम
2 PM Modi NDTV Exclusive: बड़े लक्ष्यों को हासिल करने के लिए PM मोदी ने दिया 4-S का मंत्र- Scope, Scale, Speed और Skill
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
5 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी