शेयर बाजार में फिर आया तेजी का रुख, सेंसेक्स में 100 और निफ्टी में 40 अंकों की तेजी

देश के शेयर बाजार में गुरुवार को सुबह तेजी का रुख देखा गया. सेसेंक्स में 105 अंकों की थी और सेंसेक्स 34,437.54 पर खुला. वहीं, निफ्टी भी 40 अंकों की तेजी के साथ 10,566 पर खुला. बता दें कि लगातार 9 दिन की तेजी के बाद बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे

शेयर बाजार.

देश के शेयर बाजार में गुरुवार को सुबह तेजी का रुख देखा गया. सेसेंक्स में 105 अंकों की थी और सेंसेक्स 34,437.54 पर खुला. वहीं, निफ्टी भी 40 अंकों की तेजी के साथ 10,566 पर खुला. बता दें कि लगातार 9 दिन की तेजी के बाद बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 63.38 अंकों की गिरावट के साथ 34,331.68 पर और निफ्टी 22.50 अंकों की गिरावट के साथ 10,526.20 पर बंद हुआ था. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 48.36 अंकों की तेजी के साथ 34,443.42 पर खुला था और 63.38 अंकों या 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 34,331.68 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,591.81 के ऊपरी और 34,270.04 के निचले स्तर को छुआ था. 

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही थी. मिडकैप सूचकांक 12.36 अंकों की गिरावट के साथ 16,768.05 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 66.24 अंकों की गिरावट के साथ 18,065.75 पर बंद हुए थे.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 30.2 अंकों की तेजी के साथ 10,578.90 पर खुला और 22.50 अंकों या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 10,526.20 पर बंद हुआ था. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,594.20 के ऊपरी और 10,509.70 के निचले स्तर को छुआ था. 

बीएसई के 19 में से आठ सेक्टरों में तेजी रही. तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.57 फीसदी), दूरसंचार (0.50 फीसदी), रियल्टी (0.49 फीसदी), धातु (0.46 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.37 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.18 फीसदी), बैंकिंग (0.85 फीसदी), ऊर्जा (0.81 फीसदी), वित्त (0.66 फीसदी) और वाहन (0.47 फीसदी).

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग
2 ग्लोबल पोर्ट्स फोरम ने अदाणी पोर्ट्स को किया सम्मानित, बताया सबसे प्रोग्रेसिव बंदरगाह