शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान के साथ खुले

सुबह करीब 9.20 बजे सेंसेक्स 35043पर कारोबार कर रहा था. जबकि निफ्टी 36 अंकों की तेजी के साथ 10665 पर कारोबार कर रहा था.

शेयर बाजार.

शेयर बाजार में सोमवार की सुबह थोड़ा तेजी का रुख देखने को मिला. 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 128 अंकों की तेजी देखी गई. सुबह करीब 9.20 बजे सेंसेक्स 35043पर कारोबार कर रहा था. जबकि निफ्टी 36 अंकों की तेजी के साथ 10665 पर कारोबार कर रहा था. एशियाई शेयर बाजारों में तेजी के रुख के चलते भारतीय शेयर बाजारों में तेजी देखी जा रही है.

 देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में सोमवार को मजबूती का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.51 बजे 79.40 अंकों की मजबूती के साथ 34,994.78 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 26.85 अंकों की बढ़त के साथ 10,645.10 पर कारोबार करते देखे गए. बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 68.21 अंकों की मजबूती के साथ 34983.59 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 34.9 अंकों की बढ़त के साथ 10,653.15 पर खुला.

शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई थी. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 188 अंक के नुकसान से 34,915.38 अंक पर बंद हुआ था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61.40 अंक टूटकर 10,618.25 अंक पर आ गया था. छह सप्ताह में यह पहला मौका है जबकि सेंसेक्स और निफ्टी साप्ताहिक आधार पर नीचे आए. विदेशी कोषों की सतत निकासी, कंपनियों के तिमाही नतीजे उम्मीदों के अनुकूल नहीं रहने तथा कमजोर रुपये से बाजार की धारणा पर असर पड़ा था. बीएसई के टिकाऊ उपभोक्ता सामान सूचकांक के अलावा अन्य सभी क्षेत्रों में गिरावट रही. 

वैश्विक संकेतक भी कमजोरी के रुख के थे. निवेशकों की निगाह अमेरिका - चीन वार्ता के नतीजों तथा अमेरिका के रोजगार के आंकड़ों पर है. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज 35,144.96 अंक पर मजबूत खुला और 35,206.55 अंक तक गया. हालांकि, बाद में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से सेंसेक्स 34,847.61 अंक के निचले स्तर तक आया. अंत में सेंसेक्स 187.76 अंक या 0.53 प्रतिशत के नुकसान से 34,915.38 अंक पर बंद हुआ. यह इसका 26 अप्रैल के बाद का निचला स्तर है. उस दिन सेंसेक्स 34,713.60 अंक पर बंद हुआ था. उल्लेखनीय है गुरुवार को सेंसेक्स 73.28 अंक टूटा था. 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 61.40 अंक या 0.57 प्रतिशत के नुकसान से 10,618.25 अंक पर आ गया था. कारोबार के दौरान यह 10,700.45 से 10,601.60 अंक के दायरे में रहा था. पिछले सप्ताह सेंसेक्स छह सप्ताह में पहली बार नुकसान में रहा था. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 54.32 अंक या 0.16 प्रतिशत टूटा था. निफ्टी साप्ताहिक आधार पर 74.05 अंक या 0.69 प्रतिशत नुकसान में रहा था. 

इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कल शुद्ध रूप से 148.42 करोड़ रुपये के शेयर बेचे था. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 578.92 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी.

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा था, ‘‘कमजोर वैश्विक रुख तथा विदेशी कोषों की निकासी से अमेरिकी रोजगार आंकड़ों से पहले बाजार में गिरावट रही. रुपये में कमजोरी का रुख रहा क्योंकि यदि अमेरिकी रोजगार आंकड़ों सकारात्मक रहते हैं तो फेडरल रिजर्व अपने मौद्रिक रुख को सख्त कर सकता है.’’ उन्होंने कहा था कि इसके अलावा कंपनियों के तिमाही नतीजों में मिलाजुला रुख है. इससे बाजार धारणा प्रभावित हुई. 

वृहद मोर्चे पर देश के सेवा क्षेत्र का प्रदर्शन अप्रैल में सुधरा है. निक्की इंडिया सेवा कारोबार गतिविधि सूचकांक बढ़कर 51.4 हो गया , जो मार्च में 50.3 था. 

सेंसेक्स की कंपनियों में सनफार्मा में सबसे अधिक 2.95 प्रतिशत की गिरावट आई थी. यस बैंक का शेयर 2.43 प्रतिशत टूटा था. 

अन्य कंपनियों में बजाज आटो 2.42 प्रतिशत , आईटीसी 2.37 प्रतिशत , एक्सिस बैंक 2.27 प्रतिशत , कोल इंडिया 2.05 प्रतिशत , भारती एयरटेल 1.93 प्रतिशत , एनटीपीसी 1.86 प्रतिशत , एमएंडएम 1.03 प्रतिशत , एशियन पेंट्स 1.02 प्रतिशत , एचडीएफसी 0.93 प्रतिशत , रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.90 प्रतिशत , मारुति सुजुकी 0.88 प्रतिशत , इन्फोसिस 0.76 प्रतिशत तथा कोटक महिंद्रा बैंक 0.15 प्रतिशत नीचे आया था. 

वहीं दूसरी ओर अडाणी पोर्ट्स का शेयर 2.87 प्रतिशत चढ़ गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.90 प्रतिशत , एचडीएफसी बैंक में 0.80 प्रतिशत , पावर ग्रिड में 0.68 प्रतिशत , इंडसइंड बैंक 0.58 प्रतिशत , आईसीआईसीआई बैंक 0.39 प्रतिशत , टाटा मोटर्स 0.24 प्रतिशत , हीरो मोटोकार्प 0.07 प्रतिशत तथा एसबीआई 0.06 प्रतिशत चढ़ गया था. 

विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में वाहन 1.10 प्रतिशत , स्वास्थ्य सेवा 1.05 प्रतिशत , धातु 1.05 प्रतिशत , एफएमसीजी 0.83 प्रतिशत , बिजली 0.81 प्रतिशत , प्रौद्योगिकी 0.45 प्रतिशत , पूंजीगत सामान 0.45 प्रतिशत , आईटी 0.40 प्रतिशत , पीएसयू 0.38 प्रतिशत , रीयल्टी 0.25 प्रतिशत , तेल एवं गैस 0.19 प्रतिशत और बैंकेक्स 0.06 प्रतिशत नीचे आया था. टिकाऊ उपभोक्ता सामान खंड का सूचकांक हालांकि 1.19 प्रतिशत चढ़ा था. 

मिडकैप में 0.35 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप में 0.25 प्रतिशत का नुकसान रहा. पीसी ज्वेलर का शेयर शुक्रवार को 43.72 प्रतिशत चढ़ा. गुरुवार को कंपनी ने इन खबरों का खंडन किया था कि उसके मालिक को सीबीआई ने गिरफ्तार किया. एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग 1.28 प्रतिशत टूटा. शंघाई कम्पोजिट 0.32 प्रतिशत , सिंगापुर 0.85 प्रतिशत नीचे आया. जापान के निक्की में आज अवकाश था. 
 

लेखक NDTVKhabar News Desk
जरूर पढ़ें
1 पृथ्वी से टकराया भीषण सौर तूफान, दुनिया में छा सकता है अंधेरा, नेविगेशन सिस्टम हो सकता है ध्वस्त
2 Magic of SIP: निवेशकों के लिए इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने किया कमाल, सिर्फ 200 रुपये रोज की बचत पर 20 साल में बनाया करोड़पति
3 Explainer: मेटा के AI मॉडल 'Llama 3' की खासियतें क्या-क्या हैं? आपके हर सवाल का जवाब
4 FIIs ने की 2,118 करोड़ रुपये की बिकवाली, अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा