सोने में नरमी का अर्थव्यवस्था पर अनुकूल असर होगा : मोंटेक

योजना आयोग ने कहा है कि सोने और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का वृहद आर्थिक मानकों विशेषकर चालू खाते के घाटे पर अनुकूल प्रभाव पड़ेगा।

योजना आयोग ने कहा है कि सोने और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का वृहद आर्थिक मानकों विशेषकर चालू खाते के घाटे पर अनुकूल प्रभाव पड़ेगा।

चालू खाते का घाटा 31 दिसंबर, 2012 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 6.7 प्रतिशत के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा, इससे निश्चित तौर पर अर्थव्यवस्था को संतुलित करने की कवायद आसान होगी।

सोने की कीमत लगातार गिरावट के बाद 21 महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। तीन कारोबारी सत्र में सोने की कीमतों में 3,160 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। इसी तरह, एशिया में कच्चे तेल की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई, जो 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की ₹4,066 करोड़ की बिकवाली, एयरटेल का मुनाफा सिर्फ 2.3% बढ़ा, सीमेंस का मुनाफा 70.2% बढ़ा
2 छोटी कंपनियों के IPO में बड़ा रिस्क, फ्रॉड के मामलों ने बढ़ाई चिंता
3 घर खर्चा: महंगाई भले ही 11 महीने के निचले स्तर पर हो, लेकिन घर के खर्चे अब भी ज्यादा
4 Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी भी हैं करोड़पति, जानें कितनी है संपत्ति?