स्पेक्ट्रम नीलामी में सरकार को 94,000 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं

सरकार को स्पेक्ट्रम नीलामी के आज पांचवे दिन की समाप्ति तक दूरसंचार कंपनियों की ओर से 94,000 करोड़ रपये की बोलियां प्राप्त हो चुकी हैं।

सरकार को स्पेक्ट्रम नीलामी के आज पांचवें दिन की समाप्ति तक दूरसंचार कंपनियों की ओर से 94,000 करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हो चुकी हैं।

दूरसंचार विभाग ने कहा, 'यह बोलियां सभी बैंड्स के स्पेक्ट्रम की हैं। वर्तमान में, अस्थाई तौर पर जीते गए स्पेक्ट्रम के संदर्भ में बोलीकर्ताओं की ओर से करीब 94,000 करोड़ रुपये की बोलियां लगाई गई हैं। बिक्री के लिए अब भी स्पेक्ट्रम बचा है। बोली कल दोबारा शुरू होगी।'

विभाग ने कहा कि आज सात दौर की बोलियां लगाई गईं और अभी तक 31 दौर की बोलियां लगाई जा चुकी हैं। सरकार ने 2जी और 3जी स्पेक्ट्रम की नीलामी से कम से कम 82,000 करोड़ रुपये राजस्व हासिल करने का लक्ष्य शनिवार को ही पार कर लिया। शनिवार को बोलियों के चौबीस दौर के अंत में 86,000 करोड़ रुपये मूल्य की बोलियां प्राप्त हुई थीं।

अगर इसी तेजी के साथ बोली लगना जारी रहता है तो सरकार को स्पेक्ट्रम की बिक्री से एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की राजस्व प्राप्ति हो सकती है। सरकार नीलामी के नतीजे जारी नहीं करेगी, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में एक मामला लंबित है। इस मामले की अगली सुनवाई 26 मार्च को होनी है।

बोली का 31 दौर खत्म होने पर 800 मेगाहर्ट्ज बैंड में तीन सर्किलों आंध्र प्रदेश, असम और पूर्वोत्तर में स्पेक्ट्रम की अत्याधिक मांग दर्ज की गई, जबकि 1,800 मेगाहर्ट्ज बैंड में कोलकाता में स्पेक्ट्रम की अधिक मांग दर्ज की गई।

मौजूदा दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल और वोडाफोन अपना स्पेक्ट्रम बचाने के लिए रिलायंस जियोज़ के साथ मुकाबला कर रही हैं। सरकार चार बैंड्स- 2,100 मेगाहर्ट्ज, 1800 मेगाहर्ट्ज, 900 मेगाहर्ट्ज और 800 मेगाहर्ट्ज में स्पेक्ट्रम की बिक्री कर रही है। मुंबई, दिल्ली और आंध्र प्रदेश में 2100 मेगाहर्ट्ज बैंड में अभी तक कोई बोली नहीं लगाई गई है। जिन ज्यादातर स्पेक्ट्रम की नीलामी की जा रही है वे वर्तमान में एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया सेलुलर और रिलायंस टेलीकाम के पास हैं। इन दूरसंचार ऑपरेटरों के लाइसेंस 2015-16 में समाप्त हो रहे हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 Lok Sabha Elections 2024: कम वोटर टर्नआउट का चुनाव के नतीजों पर नहीं पड़ेगा खास असर; एक्सपर्ट्स ने बताईं वजह
2 FIIs ने की 776 करोड़ रुपये की बिकवाली, वेदांता ने पहले अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी
3 PVR Inox टी-20 वर्ल्ड कप मैचों को दिखाएगा, फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद नई रणनीति