आर्थिक वृद्धि और मौद्रिक नीति की चिंता में सेंसेक्स 49 अंक लुढ़का

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 49 अंक की गिरावट के साथ 19,732.76 अंक पर आ गया।

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 49 अंक की गिरावट के साथ 19,732.76 अंक पर आ गया।

प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (पीएमईएसी) ने आज चालू वित्त वर्ष के लिए सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर के अनुमान को घटा दिया है। साथ ही परिषद का कहना है कि रुपये में स्थिरता आने तक कड़ी मौद्रिक नीति को जारी रखा जाना चाहिए।

पिछले सत्र में 216 अंक की गिरावट दर्ज करने के बाद आज सेंसेक्स 49.12 अंक या 0.25 फीसदी के नुकसान से 19,732.76 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान यह ऊपर में 19,899.37 और नीचे में 19,675.68 तक गया। इसी तरह का नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.10 अंक की गिरावट के साथ 5,850.60 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान यह 5,822.90 से 5,884.30 अंक के दायरे में घूमता रहा।

एमसीएक्स एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक भी 28.16 अंक या 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,706.18 अंक पर आ गया।

पीएमईएसी के चेयरमैन सी रंगराजन ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 5.3 प्रतिशत रहेगी। पीएमईएसी ने अप्रैल में आर्थिक वृद्धि दर 6.4 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था।

अगस्त माह में महंगाई की दर घटकर 9.52 प्रतिशत पर आ गई है, जबकि जुलाई में औद्योगिक उत्पादन में 2.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई। डॉलर के मुकाबले रपया 63.7 प्रति डालर के स्तर पर चल रहा है।

साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में लगातार तीसरे सप्ताह तेजी आई। इस सप्ताह यह कुल मिला कर 462.7 अंक या 2.40 प्रतिशत चढ़ा।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 FIIs ने की 1,875 करोड़ रुपये की बिकवाली, सिंगापुर एयरलाइंस की इमरजेंसी लैंडिंग
2 ग्लोबल पोर्ट्स फोरम ने अदाणी पोर्ट्स को किया सम्मानित, बताया सबसे प्रोग्रेसिव बंदरगाह