शेयर बाजार ने शुरुआती लाभ गंवाया, सेंसेक्स 49 अंक नीचे

बंबई शेयर बाजार सोमवार को शुरुआती बढ़त को कायम नहीं रख पाया और मिलेजुले वैश्विक रुख के बीच आईसीआईसीआई बैंक तथा एलएंडटी के शेयरों में बिकवाली जोर के साथ इसका 30 शीर्ष शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 49 टूटकर 28,003.12 अंक पर बंद हुआ.

प्रतीकात्मक फोटो

बंबई शेयर बाजार सोमवार को शुरुआती बढ़त को कायम नहीं रख पाया और मिलेजुले वैश्विक रुख के बीच आईसीआईसीआई बैंक तथा एलएंडटी के शेयरों में बिकवाली जोर के साथ इसका 30 शीर्ष शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 49 टूटकर 28,003.12 अंक पर बंद हुआ.

इस सप्ताह वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पारित होने की उम्मीद के बीच कारोबार के शुरुआती चरण में तेजी देखने को मिली. निवेशकों की लिवाली तथा विदेशी कोषों के सतत प्रवाह के बीच शुरुआती कारोबार में बाजार में बढ़त रही.

इस बीच, पीएमआई के सर्वेक्षण से पता चलता है कि विनिर्माण क्षेत्र में तेजी जारी है और यह जुलाई में चार माह के उच्च स्तर पर पहुंच गया. नए कारोबारी आर्डरों से इसमें बढ़त रही.

विनिर्माण क्षेत्र के प्रदर्शन का संकेतक निक्की मार्केट इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) जुलाई में बढ़कर 51.8 हो गया, जो जून में 51.7 था. हालांकि, कुछ बड़ी कंपनियों के निराशाजनक नतीजों से कारोबार के मध्य में धारणा प्रभावित हुई और निवेशकों ने सतर्कता का रुख अपनाया.

बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड के कोष प्रबंधक (इक्विटीज) श्रेयष देवाल्कर ने कहा कि यह शेयर बाजारों के लिए अनिर्णय वाला दिन रहा. मुख्य सूचकांकों की शुरुआत सकारात्मक रुख से हुई, लेकिन दोपहर के कारोबार में इसमें बिकवाली दबाव देखने को मिला. अंत में सेंसेक्स मामूली नुकसान से बंद हुआ.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 28,083.08 अंक पर मजबूती से खुलने के बाद 28,284.85 अंक के उच्चस्तर तक गया. बाद में यह टूटकर 27,873.53 अंक के निचले स्तर तक आया. अंत में सेंसेक्स 48.74 अंक या 0.17 प्रतिशत के नुकसान से 28,003.12 अंक पर बंद हुआ.

नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 1.95 अंक या 0.02 प्रतिशत के नुकसान से 8,636.55 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,711.30 से 8,590.50 अंक के दायरे में रहा. निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में सबसे अधिक 5.19 प्रतिशत का नुकसान रहा और यह 249.20 रुपये पर आ गया.

शुक्रवार को आईसीआईसीआई बैंक का एकीकृत तिमाही मुनाफा 22.1 प्रतिशत घटकर 2,516 करोड़ रुपये रहा था. इसी तरह इंजीनियरिंग क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो का शेयर 4.12 प्रतिशत के नुकसान से 1,493.80 रुपये का रह गया. हालांकि कंपनी का एकीकृत तिमाही लाभ 46 प्रतिशत बढ़ा है. अन्य कंपनियों में अडाणी पोर्ट्स, ल्यूपिन, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सिप्ला, गेल, कोल इंडिया, ओएनजीसी, आईटीसी लि. और एचडीएफसी बैंक में 1.68 प्रतिशत तक की गिरावट आई.

हालांकि, बीएसई मिडकैप में 0.38 प्रतिशत तथा स्मालकैप में 0.10 प्रतिशत की बढ़त रही. मासिक बिक्री के आंकड़े अच्छे रहने से वाहन कंपनियों के शेयर मांग में थे. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी का शेयर 2.41 प्रतिशत चढ़कर अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 4,869.80 रुपये पर पहुंच गया. जुलाई में कंपनी की बिक्री 12.7 प्रतिशत बढ़कर 1,37,116 इकाई रही है. महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 0.55 प्रतिशत की बढ़त रही. बजाज ऑटो का शेयर भी 1.24 प्रतिशत के लाभ के साथ बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 लाभ में रहे, जबकि 12 में नुकसान रहा.

एशियाई और यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख रहा. जापान का निक्की 0.40 प्रतिशत चढ़ गया. हांगकांग के हैंगसेंग में 1.09 प्रतिशत का लाभ रहा, जबकि शंघाई कम्पोजिट में 0.87 प्रतिशत की गिरावट आई. इस बीच, अस्थायी आंकड़ों के अनुसार गत शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 14.02 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
2 10 Years Of PM Modi: 17 साल से अटके GST बिल को मोदी सरकार ने सत्ता में आते ही लागू किया
3 किर्गिस्तान में विदेशी छात्रों पर हो रहे हमले; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
4 ICICI Bank के पूर्व चेयरमैन नारायणन वाघुल 88 साल की उम्र में निधन, कंपनी को बैंकिंग में लाने का जाता है श्रेय