रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले सेंसेक्स 130 अंक मजबूत

निवेशकों की अंतिम समय में की गई लिवाली से बाजारों में सोमवार को बढ़त रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 130 अंक की मजबूती के साथ 25,399.65 अंक पर बंद हुआ।

निवेशकों की अंतिम समय में की गई लिवाली से बाजारों में सोमवार को बढ़त रही और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 130 अंक की मजबूती के साथ 25,399.65 अंक पर बंद हुआ। यूरोपीय शेयर बाजारों के शुरुआती नुकसान से उबरने तथा रिजर्व बैंक द्वारा मंगलवार को नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद से बाजार में मजबूती आई।

एक मासिक सर्वे में व्यापार ऑर्डर में तेज वृद्धि से देश की विनिर्माण गतिविधियां मार्च में आठ महीने के उच्च स्तर पर पहुंचने की रिपोर्ट से भी धारणा मजबूत हुई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और 25,424.15 अंक तक चला गया, लेकिन बाद में मुनाफावसूली से इसमें गिरावट आई और यह 25,223.49 अंक तक आ गया।

हालांकि अंतिम घंटे में कारोबार तथा यूरोप में तेजी की खबर से सेंसेक्स में मजबूती आई और यह 130.01 अंक या 0.51 प्रतिशत मजबूत होकर 25,399.65 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष के पहले दिन 72 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 45.75 अंक या 0.59 प्रतिशत मजबूत होकर 7,758.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 7,764.45 तथा 7,704.40 अंक के दायरे में रहा। जियोजीत बीएनपी परिबा के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि रिजर्व बैंक द्वारा नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद बढ़ने से बाजार में तेजी आई है।

मुद्रास्फीति के काबू में होने तथा सरकार के राजकोषीय मजबूती पर कायम पर होने के साथ बाजार को उम्मीद है कि रिजर्व बैंक वृद्धि को गति देने के लिए नीतिगत दर में 0.50 प्रतिशत तक की कटौती कर सकता है। इस बीच, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी आसान मौद्रिक नीति की वकालत की है। उन्होंने दलील दी है कि उच्च ब्याज दर अर्थव्यवस्था को धीमी कर सकती है।

वाहन शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, बजाज आटो तथा हीरो मोटो कार्प में तेज लिवाली गतिविधियां देखी गई और मजबूत मासिक बिक्री के आधार पर ये 4.29 प्रतिशत तक चढ़े।

एचसीएल के बयान के बाद आईटी कंपनी जियोमेट्रिक शेयर 19.39 प्रतिशत मजबूत होकर 234 रुपये पर पहुंच गया। एचसीएल टेक्नोलॉजी ने कहा कि उसने इक्विटी अदला-बदली सौदे में कंपनी के सभी कारोबार के अधिग्रहण के लिए समझौता किया है।

वहीं एमफैसिस 2.77 प्रतिशत गिरकर 454.45 रुपये पर रहा। निवेशकों का मानना है कि अमेरिका की ब्लैकस्टोन की भारतीय कंपनी में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी 457.50 रुपये प्रति शेयर के भाव खरीदने की खुली पेशकश मूल्य के हिसाब से कम है।

वैश्विक स्तर पर यूरोपीय बाजारों में शुरुआती गिरावट के बाद तेजी आई। इसका कारण तेल कीमतों में तेजी आना है। एशियाई बाजारों में हांगकांग तथा चीन में स्थानीय अवकाश के कारण बाजार बंद थे। जापान का निक्की 0.25 प्रतिशत नीचे आया। घरेलू बाजार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 लाभ में जबकि 12 नुकसान में रहे।

लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा (4.29 प्रतिशत), भारती एयरटेल (3.76 प्रतिशत), इंफोसिस (3.12 प्रतिशत), टाटा मोटर्स (2.24 प्रतिशत), एशियन पेंट्स (1.80 प्रतिशत) तथा बजाज ऑटो (1.35 प्रतिशत) शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ आईटीसी, मारुति सुजुकी, एक्सिस बैंक, कोल इंडिया, एचडीएफसी तथा ओएनजीसी में गिरावट दर्ज की गई।

लेखक Bhasha
जरूर पढ़ें
1 FY25 में सेल्स में गिरावट के लिए पूरी तरह तैयार है McDonald's India, लेकिन क्या है वजह?
2 बाजार में बड़ी गिरावट; निफ्टी 21,950 के नीचे बंद, ऑयल और गैस, मेटल में भारी बिकवाली
3 FMCG सेक्‍टर में AI पावर्ड eB2B मॉडल कैसे बढ़ा रहा सेल, ला रहा क्रांति? कंपनी, दुकानदार और ग्राहक, तीनों के मजे!