सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक में कुछ पट्टाधारकों को खनन की अनुमति दी

सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक में उन कंपनियों को लौह अयस्क का खनन करने की अनुमति दे दी है जिन्होंने पट्टे की शर्तों का उल्लंघन नहीं किया था।

सुप्रीम कोर्ट (उच्चतम न्यायालय) ने कर्नाटक में उन कंपनियों को लौह अयस्क का खनन करने की अनुमति दे दी है जिन्होंने पट्टे की शर्तों का उल्लंघन नहीं किया था। इस तरह से राज्य में लौह अयस्क के खनन पर से न्यायालय की ओर से लगाया गया प्रतिबंध समाप्त हो गया है।

न्यायमूर्ति आफताब आलम की अध्यक्षता वाली तीन न्यायाधीशों की पीठ ने केंद्रीय अधिकारप्राप्त समिति (सीईसी) की वह रिपोर्ट स्वीकार कर ली जिसमें सीईसी ने कहा है कि वर्ग ‘अ’ के तहत पट्टाधारकों को खनन जारी रखने की अनुमति दी जाए क्योंकि इन्होंने किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है। इस वर्ग में 21 पट्टों पर काम चल रहा है जबकि 24 का परिचालन अभी नहीं शुरू हुआ है।

अपना फैसला पढ़ते हुए पीठ ने यह भी कहा कि कंपनियों को कुछ शर्तों के साथ खनन परिचालन जारी रखने की अनुमति दी जा रही है। शेष पट्टों के संबंध में लौह अयस्क के खनन पर रोक जारी रहेगी।

सीईसी ने अपनी रिपोर्ट में खानों को तीन वर्गों- अ, ब और स में बांटा था। वे खानें जहां सबसे कम या कोई अनियमितताएं नहीं पाई गईं, उन्हें वर्ग ‘अ’ के तहत रखा गया और जहां सबसे अधिक अनियमितताएं पाई गईं उन्हें ‘स’ वर्ग में रखा गया।

कर्नाटक लौह व इस्पात विनिर्माण संघ ने उन लौह अयस्क खानों को बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है जहां सीईसी ने न्यूनतम अनियमितताएं पाई हैं।

लेखक NDTV Profit Desk
जरूर पढ़ें
1 सुशील मोदी का 72 साल की उम्र में निधन, 11 महीने के निचले स्तर पर पहुंची CPI महंगाई
2 बिहार के पूर्व डिप्‍टी CM सुशील मोदी का दिल्‍ली के एम्‍स में निधन, कैंसर से जूझ रहे थे BJP लीडर
3 गेट्स फाउंडेशन के को-चेयरपर्सन पद से मेलिंडा गेट्स का इस्‍तीफा, 7 जून को होगा आखिरी दिन
4 मुंबई घाटकोपर हादसा: आंधी में गिरे होर्डिंग के नीचे दबकर 8 की मौत, डिप्‍टी CM ने दिए जांच के आदेश